रहमान से छूटा मां का हाथ:नहीं रहीं एआर रहमान की मां करीमा बेगम, म्यूजिक मेस्ट्रो ने सोशल मीडिया पर दिया ट्रिब्यूट

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

म्यूजिशियन एआर रहमान की मां करीमा बेगम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वे बीमार चल रही थीं। इस खबर को कन्फर्म करते हुए रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर मां करीमा की एक फोटो शेयर की। करीमा का असली नाम कस्तूरी था, बाद में उन्होंने अपना नाम तब बदला जब रहमान ने इस्लाम कबूल करके अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर एआर रहमान किया।

आज ही होगा फ्यूनरल
करीमा पिछले एक साल से बीमार चल रही थीं। 28 दिसंबर को उन्होंने चेन्नई में आखिरी सांस ली। करीमा बेगम को आज ही सुपुर्दे खाक किया गया। जिसके लिए रहमान के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगना दोपहर से ही शुरू हो गई थी। रहमान अपनी मां के ही सबसे ज्यादा करीब रहे। करीमा ने राजगोपाला कुलशेखरन से शादी की थी, जो खुद एक म्यूजिक कम्पोजर थे। जब रहमान 9 साल के थे तब कुलशेखर की मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं...