घायल होते-होते बचीं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी:सोशल मीडिया यूजर्स बोले- गाड़ी मलाइका अरोड़ा चला रही होगी

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी हाल ही एक बड़े हादसे से बच गईं। रोड क्रॉस करते वक्त वो दो गाड़ियों के बीच में आ गईं। जॉर्जिया अभी आगे निकलती कि गाड़ी वाले ने बैक गेयर लगाकर पीछे कर दिया। जॉर्जिया ने तभी जोर से गाड़ी की डिग्गी पर हाथ मारा जिससे गाड़ी में बैठा ड्राइवर समझ गया कि पीछे कोई है। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से जॉर्जिया घायल होते-होते बच गईं। हालांकि इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने जॉर्जिया को मलाइका के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

जॉर्जिया एंड्रियानी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह से रिएक्शन्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'कार मलाइका चला रही होगी।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मल्ला का ड्राइवर कार चला रहा है।'

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जॉर्जिया के कार का दरवाजा खुद से नहीं बंद करने पर भी ट्रोल किया। एक ने लिखा- 'क्या ये सेलिब्रिटिज खुद से अपने कार का दरवाजा भी नहीं खोल सकते।'

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड हैं जॉर्जिया

जॉर्जिया एंड्रियानी एक इटालियन मॉडल ,एक्ट्रेस और डांसर है। वो सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड के तौर पर जानी जाती हैं। दोनों 2018 से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। जॉर्जिया, अरबाज से 22 साल छोटी हैं। वो बॉलीवुड में अपने पैर जमाने में लगी हुईं हैं।

उनकी हाल ही में एक्टर गुरमीत चौधरी के साथ एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था। जॉर्जिया 2017 में फिल्म आई गेस्ट इन लंदन में भी नजर आ चुकी हैं। मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज ने जॉर्जिया को डेट करना शुरू किया था।

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज की लाइफ में आईं जॉर्जिया

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से 2017 में तलाक लिया था। करीब 18 वर्षों तक साथ रहने के बाद दोनों 2016 में अलग हो गए थे। दोनों ने 1998 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। अरबाज से तलाक के बाद मलाइका भी अर्जून कपूर को डेट कर रही हैं।