• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Arjun Kapoor Told That After 'Sandeep Aur Pinky Faraar' He Is Getting Offers For Many Films, Said This Was Not Happening Before The Pandemic

खास बातचीत:अर्जुन कपूर ने बताया कि 'संदीप और पिंकी फरार' के बाद उन्हें ढेर सारी फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं, बोले- महामारी से पहले ऐसा नहीं हो रहा था

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अर्जुन कपूर का करियर ग्राफ फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की सफलता के बाद ऊपर की ओर बढ़ गया है। अर्जुन ने कहा, "महामारी ने मुझे नए फैन बेस से जोड़ा, क्योंकि फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर चली गईं। मुझे खुशी है कि उन्हें मेरी फिल्में पसंद आईं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के दर्शक ज्यादा समझदार होते हैं और यदि उन्हें मेरी फिल्में पसंद आ रही हैं, इसका मतलब यह है कि मैं सही स्क्रिप्ट चुन रहा हूं। मैं इस नए दर्शक वर्ग से संपर्क करना चाहता हूं क्योंकि इससे मुझे इस बात का अनुमान मिलता है कि भारत के लोग क्या देखना चाहता हैं और इससे मुझे बेहतर फिल्मों का चयन करने में मदद मिलेगी।"

फिल्मों में कुछ नयापन चुनने का प्रयास कर रहे हैं अर्जुन

अर्जुन ने आगे कहा, " 'संदीप और पिंकी फरार' मेरे लिए सफलता की एक बड़ी कहानी है और इससे मुझे एक बड़ी बात सीखने को मिली है कि दर्शक केवल अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं। फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी दर्शक मिले। मुझे खुशी है कि डिजिटल दुनिया में मैं दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हूं। महामारी ने दर्शकों को काफी चूजी बना दिया है और मैं ऐसी फिल्में चुनने का प्रयास कर रहा हूं, जिनमें कुछ नयापन हो, 'संदीप और पिंकी फरार' एवं 'सरदार का ग्रांडसन' में वो था। यह मेरा एक नए सफर पर निकलने और एक अभिनेता के रूप में भी खुद को खोजने का प्रयास है।"

'एक विलेन 2' और 'भूत पुलिस' में भी नजर आएंगे अर्जुन

अर्जुन कहते हैं, "जहां मेरे पास कमर्शियल फिल्में, जैसे 'एक विलेन 2' और 'भूत पुलिस' हैं, वहीं मेरे पास विभिन्न फिल्म निर्माताओं के ऑफर भी हैं, जो 'एसएपीएफ' की सफलता के बाद मेरे साथ काम करना चाहते हैं। मैं करियर के रोमांचक चरण में हूं और यह देखकर अच्छा लगता है कि फिल्म निर्माता कई रोल्स के लिए मुझसे संपर्क करने लगे हैं, जो महामारी से पहले नहीं हो रहा था।"

खबरें और भी हैं...