शादी के 1 हफ्ते बाद काम पर लौटीं अथिया शेट्टी:ब्रांड शूट के लिए सेट पर हुईं स्पॉट, कैजुअल आउटफिट में आईं नजर

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को खंडाला में शादी की। दोनों की शादी को अभी 1 हफ्ते ही हुए हैं कि अथिया काम पर वापस लौट आईं हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया। सामने आई फोटोज में अथिया नई नवेली दुल्हन की तरह नहीं, बल्कि कैजुअल अवतार में दिखाई दीं।

कमर्शियल ब्रांड के शूट के लिए पहुंची अथिया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया किसी कमर्शियल ब्रांड के लिए शूट करने आईं थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लू टी-शर्ट और डेनिम पैंट कैरी किया था, इसके साथ उन्होंने फ्लैट्स पहने थे। सोशल मीडिया पर अथिया की ये फोटोज काफी सुर्खियों में हैं।

कैजुअल लुक की वजह से अथिया हुई ट्रोल
इससे पहले सोमवार को अथिया और केएल राहुल रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किए गए। शादी के बाद पहली बार दोनों डिनर डेट पर निकले थे। इस दौरान भी अथिया ने ट्रेडिशनल लुक की जगह कैजुअल आउटफिट ही कैरी किया था।

लग ही रहा है कि इनकी नई शादी हुई है- ट्रोलर्स
वीडियो सामने आने के बाद अथिया को उनके आउटफिट के लिए काफी ट्रोल किया गया। ट्रोलर्स ने कहा कि उन्हें शादी के बाद ट्रेडिशनल कपड़े कैरी करने चाहिए थे। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- 'न्यूली मैरिड जैसे बनकर आती तो और अच्छा लगता। दूसरे यूजर ने लिखा- लग ही नहीं रहा है कि इनकी नई शादी हुई है।'

अथिया ने 2015 में की थी करियर की शुरुआत
अथिया ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म 'हीरो' में काम कर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। साथ ही उन्होंने दो और फिल्मों में भी काम किया है, जो हैं फिल्म 'मुबारका' और 'मोतीचूर चकनाचूर', जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में थे।

खबरें और भी हैं...