बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में अपने पिता की जगह अवार्ड लेने पहुंचे थे। जब शो के होस्ट रितेश देशमुख, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना ने इरफान के बारे में बातें करना शुरू किया तब बाबिल अपने आंसू रोक नहीं पाए।
पिता की याद में बाबिल ने दी एक इमोशनल स्पीच
बाबिल ने मंच पर एक इमोशनल भाषण दिया था और कहा "मैं बहुत आभारी हूं कि आप सब ने मुझे खुले हाथों से स्वीकार किया और इतना प्यार दिया। हम और आप मिलकर ये जर्नी तय करेंगे। हम हिन्दी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।" जब बाबिल ने अपने पिता की जगह ये स्पीच दी तो राजकुमार भी भावुक हो गए।
मां सुतापा ने किया बेटे को पिता के कपड़ों में स्टाइल
बाबिल को उनकी मां सुतापा सिकदर ने अवार्ड फंक्शन के लिए पिता इरफान के कपड़ों में स्टाइल किया था। बाबिल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी फोटो पोस्ट की और अपने कपड़ो के पीछे की कहानी बताते हुए लिखा, 'मेरे पिता को फैशन शो और रैंप वॉक में भाग लेना पसंद नहीं था लेकिन ऐसा इन कपड़ों में उन्होंने लगातार अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने के लिए किया। पिछली रात मैं भी बिलकुल ऐसा ही करना चाह रहा था, एक नई जगह में मैं एंटर कर रहा हूं जिसमें कि मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं।'
इरफान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
इरफान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हुआ था। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था। राधिका मदान और करीना कपूर खान अभिनीत कॉमेडी-ड्रामा फिल्म कोरोना की वजह से ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। भारतीय सिनेमा में उनके कई वर्षों के योगदान के लिए उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.