BAFTA अवॉर्ड्स 2021:'नोमाडलैंड' ने बेस्ट फिल्म समेत सबसे ज्यादा 4 अवॉर्ड जीते, फ्रांसिस मैकडोरमैंड बेस्ट एक्ट्रेस और एंथनी हॉपकिंस बेस्ट एक्टर चुने गए

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

द ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स 2021 की सफलता पूर्वक समाप्ति हो चुकी है। दो दिन तक चले BAFTA अवॉर्ड्स के 74वें एडिशन में टोटल 25 कैटेगरी के अवॉर्ड विनर्स की अनाउंसमेंट की गई। कोरोना महामारी के कारण अवॉर्ड्स सेरेमनी वर्चुअली आयोजित की गई थी। सेरेमनी के पहले दिन फिल्म मेकिंग के क्राफ्ट्स साइड पर फोकस किया गया और 8 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। इसके बाद दूसरे और आखिरी दिन बाकी 17 कैटेगरी के अवॉर्ड्स विनर्स की अनाउंसमेंट हुई।

'नोमाडलैंड' ने सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड्स जीते
हॉलीवुड ड्रामा फिल्म 'नोमाडलैंड' ने सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड्स अपने नाम किए। फिल्म की लीड एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। जबकि, फिल्म के निर्देशक क्लो झाओ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। बेस्ट फिल्म और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटेगरी का अवॉर्ड भी 'नोमाडलैंड' के नाम रहा। वहीं एंथनी हॉपकिंस ने 'द फादर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता।

क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट' ने भी जीता अवॉर्ड
'मा रैने ब्लैक बॉटम' को दो अवॉर्ड मिले। इस म्यूजिक ड्रामा फिल्म ने ये अवॉर्ड्स कॉस्ट्यूम डिजाइन और मेकअप एंड हेयर कैटेगरी में जीते। पॉपुलर अमेरिकन डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट' को स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा 'साउंड ऑफ मेटल', 'मैंक', 'रॉक्स' समेत कई फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीते।

BAFTA अवॉर्ड्स 2021 के विनर्स की लिस्ट

बेस्ट फिल्म - नोमाडलैंड

बेस्ट एक्टर - एंथनी हॉपकिन्स (द फादर)

बेस्ट एक्ट्रेस - फ्रांसिस मैकडोरमैंड (नोमाडलैंड)

बेस्ट डायरेक्टर - क्लो झाओ (नोमाडलैंड)

सपोर्टिंग एक्ट्रेस - युह जुंग योन (मिनारी)

सपोर्टिंग एक्टर - डैनी कलय्यू (जुदास एंड द ब्लैक मसीहा)

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म - मिसिंग यंग वुमन

ओरिजनल स्क्रीनप्ले - प्रॉमिसिंग यंग वुमन

एडैप्टेड स्क्रीनप्ले - द फादर

फिल्म जो इंग्लिश भाषा में नहीं है - अनादर राउंड

डॉक्यूमेंट्री - माई ऑक्टोपस टीचर

ओरिजनल स्कोर - सोल

एनिमेटेड फिल्म - सोल

सिनेमेटोग्राफी - नोमाडलैंड

एडिटिंग - साउंड ऑफ मेटल

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स - टेनेट

ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म - द प्रेजेंट

ईई राइजिंग स्टार अवॉर्ड - बुक्की बैकरे

प्रोडक्शन डिजाइन - मैंक

ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन - द आउल एंड द पुसी कैट

साउंड - साउंड ऑफ मेटल

कास्टिंग - रॉक्स

कॉस्ट्यूम डिजाइन - मा रैने ब्लैक बॉटम

मेकअप एंड हेयर - मा रैने ब्लैक बॉटम

ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आउटस्टैंडिंग डेब्यू - रेमि वीक्स (हिस हाउस)