बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन इंडिया टूर पर हैं। एमसी स्टैन पूरे देश में अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। आमतौर पर उनके कॉन्सर्ट शो में गजब की भीड़ देखी जा सकती है। लेकिन, 17 मार्च को इंदौर में विरोध प्रदर्शन के बाद उनका कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही कैंसिल हो गया। नागपुर से आए बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों में इंदौर में एमसी स्टैन के शो करने का विरोध किया।
रैपर का गाना है चीप और वल्गर : बजरंग दल
बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों के शो पर आकर प्रोटेस्ट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल के किसी एक्टिविस्ट ने रैपर के गाने को वल्गर, चीप और अनफिट होने का हवाला देकर शो कैंसिल किए जाने के लिए नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल के किसी एक्टिविस्ट ने इंदौर में ‘बस्ती का हस्ती’ शो के खिलाफ कंप्लेन की थी और शो को कैंसिल करने की डिमांड की थी। इसके बाद कॉन्सर्ट शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले शो को कैंसिल कर दिया गया।
फैंस सोशल मीडिया पर जता रहे हैं सपोर्ट
शो कैंसिल होने के बाद रैपर एमसी स्टैन के फैंस उनके सपोर्ट में आए हैं। एक्ट्रेस संबुल तोकीर खान ने भी एमसी स्टैन के शो कैंसिल किए जाने पर आपत्ति जताई है। प्रोटेस्ट के बीच फैंस सोशल मीडिया पर ‘पब्लिक स्टैंडस विथ एमसी स्टैन’ ट्रेंड कर रहे हैं।
मुझे उम्मीद है की नागपुर में कॉन्सर्ट होगा : रैपर
इंदौर और नागपुर के बाद एमसी स्टैन ने अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता और दिल्ली में भी कॉन्सर्ट प्लान किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.