एकता कपूर जल्द ही फिल्म हिज स्टोरी लेकर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था जो इन दिनों काफी विवादों में हैं। फिल्ममेकर सुधांशु सरिया ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हिज स्टोरी का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स पर पोस्टर चोरी करने का आरोप है। सुधांशू द्वारा शेयर की गई पोस्ट में उनकी फिल्म लव (loev) का भी पोस्टर नजर आ रहा है जिसे कॉपी कर हिज स्टोरी का पोस्टर तैयार किया गया है।
कई लोगों द्वारा आलोचना किए जाने के बाद एकता कपूर के प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी ने इसके लिए माफी भी मांगी है। इस विवाद से पहले भी कई बार एकता कपूर और उनके प्लेटफॉर्म पर पोस्टर कॉपी करने के आरोप लग चुके हैं। आइए जानते हैं वो पोस्टर कौन से हैं-
जजमेंटल है क्या
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म जजमेंटल है क्या पहले अपने टाइटल फिर पोस्टर के चलते कई बार विवादों में आई। पोस्टर सामने आने पर हंग्री की एक डिजाइनर फ्लोरा ने मेकर्स पर उनका आर्ट वर्क चोरी करने का आरोप लगाया था। फ्लोरा ने ओरिजिनल पोस्टर और फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, इस मूवी पोस्टर में मेरा आर्ट वर्क चोरी किया गया है। क्या कोई बताएगा कि ये क्या हो रहा है। ये ठीक नहीं है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म में कंगना रनोट और राजकुमार राव लीड रोल में थे।
द मैरिड वुमन
हाल ही में अल्ट बालाजी पर रिलीज हुई द मैरिड वुमन दो महिलाओं के समलैंगिग रिश्ते की कहानी है। ये फिल्म अपने टॉपिक के अलावा चोरी के पोस्टर के चलते भी लोगों की आलोचना का शिकार हुई थी। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर ने ओरिजिनल पोस्टर शेयर कर मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया था। जहां फिल्म का एक पोस्टर इंगमान बर्गमान की फिल्म पर्सोना से कॉपी किया गया था वहीं दूसरा पोस्टर हूबहू केट विंसलेट की फिल्म एमोनाइट से मिलता था।
मैं हीरो बोल रहा हूं
पार्थ समथान जल्द ही एकता कपूर बैनर तले में बन रही फिल्म मैं हीरो बोल रहा हूं से वेब डेब्यू कर रहे हैं। हाल ही में सीरीज का एक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें एक्ट्रेस पत्रलेखा नजर आ रही हैं। ये पोस्टर हूबहू नेटफ्लिक्स की सीरीज हॉलीवुड से मिलता है। ये सीरीज 2020 में रिलीज की गई थी जिसका पोस्टर मैं हीरो बोल रहा हूं फिल्म में कॉपी किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.