बॉलीवुड फिल्ममेकर करन जौहर कार्तिक आर्यन के साथ हुए अपने मतभेदों के चलते सुर्खियों में हैं। करन और कार्तिक ने हालांकि अपने मतभेदों पर कोई बात नहीं की है लेकिन कहा जा रहा है कि ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग के दौरान हुए क्रिएटिव डिफरेंस के चलते कार्तिक की करन ने फिल्म से छुट्टी कर दी है। इतना ही नहीं, करन ने कार्तिक को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है।
कार्तिक के साथ ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग काफी की जा चुकी थी लेकिन उन्हें बीच में हटाए जाने की वजह से करन को तकरीबन 20 करोड़ का नुकसान झेलने की ही खबरें आ रही हैं। वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब करन किसी स्टार के साथ झगड़े के चलते सुर्खियों में आए हों, इससे पहले भी उनका पंगा कुछ स्टार्स के साथ हो चुका है जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया था।
कभी बिगड़ गए थे करन-काजोल के रिश्ते
साल 2016 में करन की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय की फिल्म 'शिवाय' में क्लैश हुआ था। इस दौरान अजय ने ट्वीट कर करन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कमाल आर खान को 'शिवाय' के खिलाफ ट्वीट्स करने के लिए पैसे दिए हैं। उस दौरान काजोल ने अजय को सपोर्ट करते हुए उस ट्वीट को रिट्वीट कर करन से सालों पुरानी दोस्ती तोड़ दी थी।
करन ने अपनी किताब में लिखा, "इट्स ओवर और वो कभी मेरी लाइफ में वापस नहीं आ सकती। मुझे नहीं लगता कि वो भी आना चाहती है। मैं कभी उनके साथ यूनिट के तौर पर कोई काम नहीं करना चाहता हूं। वो उन लोगों में से थी जो मेरे लिए मैटर करते हैं। लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया है। मैं उसे अपना एक हिस्सा भी नहीं देना चाहता, क्योंकि उसने मेरे 25 सालों के इमोशन के छोटे से छोटे पार्ट को मार दिया है जो मेरे दिल में उसके लिए थे।"
इस वाकये के बाद से करन ने भी सालों तक काजोल से बात नहीं की और इनकी दोस्ती में दरार आ गई लेकिन फिर करन को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने काजोल से माफी मांगी।
एक इंटरव्यू में करन ने कहा, ‘काजोल के साथ हुई लड़ाई के बाद मैंने काफी कुछ कहा। आज जब मैं उन बातों के बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि मैंने वो सारी बातें गुस्से में कही थीं। उन सारी चीजों को मुझे सिर्फ अपने तक रखना चाहिए था। मुझे लगता है कि जिंदगी में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो आपके दिल के बहुत करीब होते हैं अगर वो बिगड़ते हैं तो आपको आमने-सामने बात करनी चाहिए। इस लड़ाई को पब्लिक में लाकर मैंने बहुत बड़ी गलती की थी।’
काजोल को भेजा था पहला मैसेज
करन आगे कहते हैं, ‘अगर मैं आपको पूरी ईमानदारी से बताऊं तो जब मेरे बच्चे(रूही और यश) पैदा हुए थे तब काजोल ही वो पहली इंसान थीं जिनको मैंने मैसेज भेजा था। मैंने उनको लिखा था कि तुमको इस मैसेज का रिप्लाई करने की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि तुम मेरे बच्चों की तस्वीरें न्यूजपेपर या ऑनलाइन देखो। इसके बाद काजोल का तुरंत रिप्लाई आया कि यह बच्चे बहुत ही खूबसूरत हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जो प्यार मेरे बच्चे मुझे देते हैं, यह बच्चे तुम्हें देंगे।’
करीना कपूर से भी हुआ झगड़ा
करन का अपनी बेस्टफ्रेंड करीना कपूर से भी झगड़ा हो चुका है जिसका जिक्र उन्होंने अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में किया था। करन ने कहा था कि वह फिल्म ‘कल हो ना हो’ में करीना को लेना चाहते थे लेकिन करीना ने शाहरुख खान के बराबर फीस की डिमांड कर दी। करन उनकी डिमांड पूरी करने के लिए राजी नहीं हुए और उन्होंने करीना के इनकार के बाद प्रीति जिंटा को फिल्म में ले लिया।
इस पूरे मामले के बाद करन और करीना ने तकरीबन साल भर तक बात नहीं की थी और इनकी सालों पुरानी दोस्ती टूट गई थी। दोनों पार्टियों में भी एक-दूसरे को इग्नोर कर देते थे। फिर करन के पिता यश जौहर की तबियत खराब होने पर करीना ने करन से उनका हालचाल जाना। इस बीच दोनों के गिले-शिकवे दूर हुए और फिर इनकी दोस्ती हो गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.