49 साल की मलाइका अरोड़ा एक स्टाइल आइकॉन हैं। फैंस अक्सर उनके लुक्स की तारीफ करते हैं। अब हाल ही में मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ग्लैमरस फोटोशूट कराती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस रॉयल ब्लू कलर की हाई-थाई स्लिट ड्रेस पहने हुए कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं। वीडियो में सनसेट का बैकग्राउंड और मलाइका की खूबसूरती का लाजवाब कॉम्बिनेशन देखने को मिला। इस लुक को उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया है। वीडियो में मलाइका एक से बढ़कर एक पोज और कमाल के एक्सप्रेशंस दे रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस मलाइका की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फेवरेट' तो वही दूसरे ने लिखा, 'बहुत सुंदर'। ऐसे ही तमाम यूजर्स मलाइका के इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।
मलाइका ने एक्स हस्बैंड अरबाज को लगाया गले
मलाइका अरोड़ा का उनके पति अरबाज खान से तलाक हो चुका है। अलग होने के बाद भी कपल को उनके बेटे के साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है। इसी बीच हाल ही में मलाइका, अरबाज के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जिसका एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में दोनों अपने बेटे अरहान खान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे थे। इस दौरान बेटे से अलग होते हुए मलाइका काफी इमोशनल भी होती नजर आई थीं। वहीं, बेटे को छोड़ने के बाद दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं और फिर अपनी-अपनी कार में बैठकर निकल जाते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.