सौम्या टंडन के साथ हुई थी छेड़खानी:बोलीं- एक लड़के ने जबरदस्ती मेरी मांग में सिंदूर भरा, घटना से बुरी तरह डर गई थी

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टीवी का पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक्टिंग में आने से पहले वो कई बार ईव-टीजिंग का शिकार हुई हैं। दरअसल सौम्या मध्य प्रदेश के उज्जैन में पली बड़ी हैं। इस दौरान उन्हें कई बार छेड़खानी का सामना करना पड़ा था।

एक लड़के ने जबरदस्ती मुझे सिंदूर लगा दिया

सौम्या ने खुलासा करते हुए कहा, 'ये बात ठंड की है। एक रात में घर वापस आ रही थी तो एक लड़के ने बाइक रोककर मुझ पर सिंदूर मल दिया। इस घटना से मैं बुरी तरह डरा गई थी।'

एक लड़के ने ओवरटेक किया तो हड्डी में फ्रैक्चर हो गया

सौम्या ने एक और घटना को याद करते हुए कहा, 'स्कूल के समय एक और घटना घटी। उस समय मैं स्कूल से साइकिल पर आ रही थी तो एक लड़के ने मुझे ओवरटेक किया, जिससे मैं गिर गई। मेरे सिर में चोट लगी और हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। मैं दर्द से रोती रही और मदद के लिए चिल्लाती रही पर किसी ने मेरी मदद नहीं की।'

बचपन में मेरा पूरा समय खुद को लोगों से बचाने में जाता था

सौम्या ने आगे कहा, 'उज्जैन में मेरा पूरा समय खुद को सड़क पर पीछा करने वालों से बचाने में और खुद की सुरक्षा करने में लगता था। उस समय कभी कोई मेरा पीछा करता था, तो कोई मेरे लिए एक-दूसरे से लड़ता था। वहीं कुछ लोग दीवारों पर उल्टी चीजें लिखते और चिट्ठियां फेंकते थे।'

बेटे के जन्म के बाद से एक्टिंग से दूर हैं सौम्या

सौम्या टंडन का जन्म 3 नवंबर 1984 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था, लेकिन उनकी पूरी पढ़ाई उज्जैन से हुई है। सौम्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। फिर सौम्या ने 2006 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'जब वी मेट' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उनके इस किरदार की काफी तारीफ भी हुई थी।

हालांकि 'भाभी जी घर पर है' से उन्हें एक अलग पहचान मिली। कई सालों तक दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाली सौम्या ने बेटे के जन्म के बाद इस शो को अलविदा कह दिया था।

खबरें और भी हैं...