सलमान खान ने मारी धमाकेदार एंट्री:कड़ी सिक्योरिटी के बीच शादी में पहुंचे भाईजान, राहुल कनाल ने छुए पैर

2 महीने पहले

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में शिवसेना के पॉलिटिशियन राहुल नरैन कनाल की शादी में शिरकत की। इस दौरान भाईजान ने धमाकेदार एंट्री मारी है, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भाईजान सिंपल ब्लू जींस और ब्लू शर्ट में एकदम हैंडसम लग रहे हैं। सलमान शादी में कड़ी सिक्योरिटी के साथ दिखाई दिए। भाईजान का ये स्वैग फैंस को काफी पसंद आया है। इस वीडियो में सलमान से मिलने के बाद दूल्हा बने राहुल अनके पैर छूने के लिए नीचे झुके तो भाईजान ने उन्हें गले लगा लिया। इस दौरान दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है।

'पठान' में दिखी 'टाइगर' की झलक

सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड दो मेगा सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसे में 'पठान' की रिलीज से पहले ये बज काफी तेज था कि सलमान, किंग खान की 'पठान' में कैमियो करते दिखाई देंगे और बिल्कुल ऐसे ही हुआ। फिल्म रिलीज होते ही सलमान का कैमियो देख फैंस काफी खुश हुए हैं। पठान में सलमान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दिए, जिसके कुछ वीडियो फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

खबरें और भी हैं...