शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं फैंस उनके बेटे आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज से आर्यन बतौर फिल्ममेकर काम कर रहे हैं। हाल ही में खबरें आ रही हैं कि आर्यन की वेब सीरीज को कई OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन काम पूरा होने तक वो किसी भी प्लेटफॉर्म को अपनी अपकमिंग वेब सीरीज नहीं बेचना चाहते।
किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सीरीज नहीं बेचना चाहते आर्यन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक खान परिवार के एक करीबी ने बातचीत के दौरान कहा- ‘मेरा यकीन करें, ये कोई छोटी-मोटी सीरीज नहीं है। सीरीज को ध्यान में रखते हुए आर्यन ने फैसला किया है कि जब तक प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं होता, वो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को अपनी वेब सीरीज नहीं बेचने वाले हैं।’
वेब सीरीज को सभी OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म खरीदना चाहते हैं
खान फैमिली के करीबी सोर्स ने आगे कहा- 'आर्यन नहीं चाहते हैं कि वेब सीरीज को पूरा करने के लिए किसी डेडलाइन का प्रेशर हो। उनका पूरा ध्यान है सीरीज को बेहतर बनाने में लगा है, वो उसे अपने तरीके से बनाना चाहते हैं, जिसमें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का दखल ना हो।'
करीबी ने बताया- 'आर्यन की इस अधूरी वेब सीरीज को लगभग हर पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म खरीदना चाहता है। आर्यन जानते हैं कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि, वो शाहरुख खान के बेटे हैं। करियर पर फोकस करते हुए आर्यन नहीं चाहते हैं कि उन्हें उनके पापा की वजह से स्पेशल ट्रीटमेंट दी जाए।’
6 दिसंबर को हुई डेब्यू प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट
6 दिसंबर को आर्यन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी डेब्यू वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की थी। इस सीरीज में वो आर्यन बतौर फिल्ममेकर काम कर रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए आर्यन ने लिखा- ‘राइटिंग कंप्लीट कर ली है, शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता हूं।’
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.