बिग बॉस फेम महक चहल की बिगड़ी तबीयत:4 दिन वेंटिलेटर पर रहीं, हेल्थ अपडेट देते हुए बोलीं- अभी भी ऑक्सीजन लेवल ऊपर नीचे हो रहा

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिग बॉस और नागिन 6 फेम महक चहल पिछले 8 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनकी तबीयत इतनी खराब थी कि वो ICU में वेंटिलेटर पर एडमिट थीं। अब हाल ही में महक ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। महक ने बताया है कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है मगर अभी भी उनका ऑक्सीजन लेवल ऊपर नीचे हो रहा है।

मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी

महक ने कहा, 'मुझे निमोनिया हुआ है। 2 जनवरी को मैं अचानक गिर गई थीं। उस समय मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी, जिसके बाद मुझे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मैं 3-4 दिन तक ICU में ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर थी। इसके बाद मेरा CT स्कैन हुआ। मैं अभी भी हॉस्पिटल में ही हूं और यहां पर मेरा इलाज चल रहा है। यहां मुझे 8 दिन हो गए हैं। हालांकि, अब मैं नॉर्मल वार्ड में आ गई हूं। मेरी सेहत में काफी सुधार आया है, लेकिन ऑक्सीजन लेवल अभी भी ऊपर नीचे हो रहा है। मेरे दोनों लंग्ज इंफेक्टेड थे।

मेरी सांसें रुकने लगी थीं, तब मैं काफी डर गई थी

महक ने आगे कहा, 'जब मेरी सांसें रुकने लगी थीं, तब मैं काफी डर गई थी, क्योंकि लाइफ में कभी भी मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है। जब मुझे खांसी हो रही थी, तब मुझे बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो रहा था। मैं बस यही सोच रही थी कि मुझे क्या हो रहा है?

कौन हैं महक चहल?

महक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो बिग बॉस 5 और खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुकी हैं। इस समय वो नागिन 6 में काम कर रही हैं। इस शो में उनका अहम रोल है। इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...