बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज पूरे 52 साल के हो चुके हैं। बॉबी ने साल 1995 में आई फिल्म बरसात से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। बादल का किरदार निभाकर पहली ही फिल्म से बॉबी को देशभर में पहचान मिली और साथ मिला फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड। शुरुआती करियर में बेहतरीन फिल्मों में नजर आए एक्टर को कुछ ही समय बाद साइड रोल मिलने लगे। अच्छे ऑफर ना मिलने से बॉबी काफी परेशान रहने लगे और उन्हें शराब की लत लग गई। बच्चों की फिक्र थी तो बॉबी ने अपनी बुरी लत से छुटकारा पाया और फिर रेस 3 से दमदार वापसी की। आज बॉबी आश्रम सीरीज का चेहरा हैं।
आज बॉबी देओल के जन्मदिन के खास मौके पर पढ़िए इनके बचपन, फिल्मी करियर, सेटबैक और कमबैक से जुड़ी कुछ मजेदार बातें-
बचपन में बिना अंडरवियर पहने सेट पर आ गए थे बॉबी देओल
बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर हुआ। फिल्मी परिवार में जन्में बॉबी हमेशा से ही हीरो बनना चाहते थे। पिता ने उनका झुकाव देखते हुए उन्हें अपनी फिल्म धरम-वीर में काम दिया। उस समय बॉबी महज 10 साल के थे। बॉबी उस समय एक्टिंग नहीं करना चाहते थे, लेकिन धर्मेंद्र ने उन्हें मना लिया क्योंकि उन्हें फिल्म में अपने बचपन का रोल निभाने वाले एक बच्चे की जरुरत थी।
बिग बॉस में पहुंचे धर्मेंद्र ने इस फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि शूटिंग के समय बॉबी बिना अंडरवियर पहने ही सेट पर पहुंच गए थे, क्योंकि वो घर पर भी बिना अंडरवियर पहने घूमा करते थे। शूटिंग के बाद वो सेट पर बिना अंडरवियर ही घूमते रहे थे।
पढ़ाई के लिए सनी देओल से पड़ती थी पिटाई
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बचपन में उन्हें बड़े भैया सनी देओल से खूब पिटाई पड़ती थी। जब एक दिन बॉबी की टीचर ने उनकी शिकायत सनी से की तो सनी ने उन्हें खूब मारा। सनी के अलावा बॉबी को पढ़ाई के चलते पिता धर्मेंद्र से भी थप्पड़ पड़ा है।
बॉबी को बचपन में बहन जी कहकर चिढ़ाते थे लोग
बॉबी देओल की आवाज बचपन में बेहद पतली थी। जब भी उनके घर में कोई कॉल आता था तो नन्हें बॉबी कॉल उठा लेते थे। बात कर रहे व्यक्ति को लगता था कि कॉल किसी महिला ने उठाया है ऐसे में लोग उन्हें बहन जी कहकर ही बुलाते थे। ये देखकर दूसरे बच्चे भी उन्हें बहन जी कहकर ही चिढ़ाने लगे थे। इस बात का फायदा भी बॉबी ने खूब उठाया। बॉबी खुद भी लोगों को कॉल कर लड़की बनकर परेशान किया करते थे।
पहली फिल्म की शूटिंग में टूट गई थी टांग
बरसात फिल्म की शूटिंग के दौरान ही पहले सीन में बॉबी देओल का एक्सीडेंट हुआ था। घोड़े पर सवार बॉबी एक दूसरे घोड़े से टकरा गए थे, जिससे उनकी टांग टूट गई थी। इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत स्कॉटलैंड से सर्जरी के लंदन ले जाया गया था। टूटी टांग के चलते बॉबी अपनी पहली ही फिल्म के प्रमोशन इवेंट में शामिल नहीं हो सके थे।
एक्टर बनने से पहले DJ थे बॉबी
बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक डीजे थे। उन्होंने काफी समय तक एक डीजे के तौर पर काम किया है। लेकिन कुछ परेशानियों के कारण उन्होंने वो काम छोड़ कर एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया।
धर्मेंद्र के वजह से टूटा था रिश्ता
बॉबी और नीलम की मुलाकात सनी देओल की फिल्म के सेट पर हुई थी। धीरे- धीरे दोस्ती हुई और दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगा। दोनों अपने चार साल पुराने रिश्ते को एक नाम देना चाहते थे लेकिन उनके पिता धर्मेंद्र को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस उनकी बहू बने। धर्मेंद्र के कारण बॉबी ने नीलम कोठारी से ब्रेकअप कर लिया।
1996 में की थी तान्या आहूजा से लव मैरिज
1996 में बॉबी देओल ने तान्या आहूजा से शादी की थी। बॉबी और तान्या एक दूसरे को मुंबई के एक कैफे में मिले थे कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। बता दे कि तान्या आहूजा एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं।
बैक-टू-बैक फिल्में देने से काम मिलना हो गया था बंद
2000 के बाद से ही बॉबी देओल के खाते में कई फ्लॉप फिल्में आने लगीं। इनमें अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, चोर मचाए शोर, किस्मत, बर्दाश्त, जुर्म, दोस्ती, अलग, शाकालाका बूम बूम शामिल हैं। लगातार फ्लॉप देते हुए साल 2013 तक बॉबी को फिल्में मिलना बंद हो गईं। होम प्रोडक्शन की फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के बाद बॉबी को कोई फिल्म ही नहीं मिली।
करियर बर्बाद होने से शराबी बन गए थे बॉबी
बॉबी देओल को बॉलीवुड फिल्मों के अच्छे ऑफर मिलने बंद हो गए थे। इस बात से एक्टर परेशान रहने लगे और नशे में ढूबने लगे। एक्टर ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं इतनी शराब पीने लगा था कि मुझे खुद पर तरस आने लगा था। मैं सोचता था कि आखिर मुझ में क्या कमी है जो लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते। मैंने शराब का सहारा लेकर खुद को सबसे दूर कर लिया'।
बच्चों की खातिर किया कमबैक
हफिंग्टन पोस्ट को दिए इंटरव्यू के दौरान आगे बॉबी ने बताया, मैंने बुरे वक्त में अपने बच्चों का चेहरा देखा और सोचा कि वो मेरे बारे में क्या सोचते होंगे। यही बात मैंने अपनी मां और वाइफ की आंखों में देखी। एहसास होने पर मैं खुद को धिक्कारने लगा कि मैं क्यों खुद को मार रहा हूं। मैं क्यों अपने आप से दूर जाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे एहसास हुआ कि अगर मुझे कुछ करना है तो मुझे खुद उसके लिए मेहनत करनी होगी। और फिर मैंने खुद पर काम किया और कमबैक करने की ठानी।
रेस 3 से की फिर वापसी
2018 में आई फिल्म रेस 3 से उन्होंने दमदार वापसी की। सलमान खान के साथ काम करने के वजह से ये फिल्म उनके लिए एक लिए एक बड़ी ब्रेक साबित हुई और उन्हें बॉलीवुड में दोबारा एक पहचान मिली।
अपने एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया,‘मैं जानता था कि सलमान खान की फिल्म में काम करूंगा तो इस देश के लोग मुझे जानेंगे और मेरे रोल को देखेंगे। उसके बाद मुझे अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 4 मिल गई। रेस 3 के बाद से मुझे कई सारे अच्छे रोल ऑफर होने लगे।’
एक फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ चार्ज करते है बॉबी देओल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉबी देओल की करीबन 50 करोड़ की नेटवर्थ है। उनकी सालाना कमाई तकरीबन 8 करोड़ रुपए है। एक फिल्म के बॉबी 2-4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। बॉबी की वाइफ तान्या का 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं।
इसके अलावा मुंबई में बॉबी के दो चाइनीज रेस्त्रां हैं। एक का नाम Someplace Else है, जो साल 2006 से चल रहा है। दूसरे रेस्त्रां का नाम 'सुहाना' है। बॉबी का मुंबई के जुहू में एक लग्जरी घर है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पंजाब में उनका एक फार्म हाउस भी है।
लग्जरी कारों के शौकीन है बॉबी
बॉबी लग्जरी कार और बाइक्स के शौकीन हैं। उनके पास लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेन्ज एस-क्लास और पोर्शे कायेन जैसी लग्जरी कार्स हैं। इसके अलावा उन्हें सनग्लासेज का भी शौक हैं। वो हमेशा एक सनग्लास अपने साथ रखते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.