एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी की जीत के लिए नासिक स्थित सप्तश्रृंगी देवी की माता के दर्शन करने पहुंची हैं। शिल्पा ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। शमिता बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट हैं। शिल्पा के साथ बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट और एक्टर राजीव अदतिया भी थे। शमिता शेट्टी बिग बॉस OTT की विनर रह चुकी हैं।
सोनू सूद ने मोगा में बच्चों और मजदूरों को बांटी 1000 साइकिल
सोनू सूद इन दिनों अपने घर मोगा में हैं। जहां उनकी बहन मालविका के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। इस बीच सोनू ने एक और पहल की है- मोगा दी धी (मोगा की बेटी) नाम से। इसके तहत उन्होंने कैम्पेन के तहत मोगा के आस-पास के 45 गांवों की बेटियों को साइकिल दीं। सोनू ने इस बारे में कहा कि घर से स्कूल की दूरी बहुत है, और इस ठंड में उनके लिए जाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए हम 8वीं से 12वीं तक के बच्चों को साइकिल दे रहे हैं। गवर्नमेंट स्कूल के टीचर्स ने जरूरतमंदों की पहचान की है।
अक्षय-मानुषी की पृथ्वीराज भी पोस्टपोन हुई
अक्षय कुमार स्टारर 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। 'पृथ्वीराज' पहले 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। ओमिक्रॉन के चलते मेकर्स ने इसलिए रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। देश में कोविड केसेस लगातार बढ़ रहे हैं और प्रदेश सरकार पाबांदियां लगा रही हैं। इसका असर सिनेमाघरों पर भी पड़ रहा है। आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 50% ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघर चल रहे हैं, तो महाराष्ट्र में रात में 8 बजे के बाद सिनेमाघरों में शो न चलाने के लिए आदेश दिए हैं। वहीं दिल्ली में सिनेमाघर पूरी तरह बंद हैं। फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी।
सलमान खान स्टारर 'टाइगर-3' की शूटिंग जॉइन करेंगे इमरान
सलमान खान की टाइगर-3 के शूट में बिजी हैं और इस हफ्ते उनको इमरान हाशमी भी जॉइन करने वाले हैं। सलमान और इमरान अपने एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार "इमरान हाशमी और सलमान खान कुछ इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर्स के साथ एसआरपीएफ ग्राउंड सेट पर कुछ एक्शन सीन की शूटिंग करेंगे।" इमरान का इस फिल्म टाइगर ऑफ पाकिस्तान का रोल कर रहे हैं। टाइगर-3 में शाहरुख खान का भी एक कैमियो हैं। शाहरुख फरवरी में शूट जॉइन करेंगे।
धर्मेंद्र ने शेयर की यंग डेज की फोटो, बोले- फिट और ठीक रहें..जिंदगी सांवर जाएगी
बॉलीवुड के ही-मैन के नाम से पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र 86 साल की उम्र में भी वर्क आउट करते हैं। वो हमेंशा अपने वर्कआउट की फोटो और वीडियो भी पोस्ट करते हैं। धर्मेंद्र इन पोस्ट से अपने फैंस को भी वर्कआउट करने की सलाह देते हैं। उन्होंने नए साल में भी इसी तरह के पोस्ट से अपने सभी फैंस को शुभकामनाएं दी थीं। धर्मेंद्र ने अपने यंग डेज की फोटो शेयर कर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "फिट और ठीक रहें..जिंदगी सांवर जाएगी ....मेरे चेहरे पे पढ़ लो।"
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.