अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा: द राइज' का हिंदी वर्जन का OTT प्रीमियर इस शुक्रवार यानी 14 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म का तेलुगु वर्जन पहले ही OTT पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में 52.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जिसके बाद ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है।
मुराद खेतानी की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी तारा सुतारिया
एक्ट्रेस तारा सुतारिया प्रोड्यूसर मुराद खेतानी की अगली फिल्म में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तारा ने ये प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। ये एक्ट्रेस की पहली सिंगल लीड फिल्म होगी। ये एक थ्रिलर-ड्रामा जॉनर की फिल्म होगी, जिसमें तारा अपने एक नए अंदाज में नजर आएंगी। मेकर्स जल्द ही इस फिल्म और तारा के ऑन बोर्ड होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।
अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज डेट पोस्टपोन
एक्टर अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की अपकमिंग फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 2 जनवरी 2022 तय की गई थी, जिसे अब कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने टाल दिया है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर दी है। जिसे ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी शेयर किया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित इस ड्रामा फिल्म में अनुपम-मिथुन के अलावा दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और चिन्मय मंडलेकर जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिका में है। यह फिल्म जी स्टूडियोज और तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है।
'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी को महाराष्ट्र सरकार ने दिया राष्ट्रीय सम्मान
'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से प्रतिष्ठित 'भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। ये अवॉर्ड हर्षाली को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने दिया। इसकी जानकारी हर्षाली ने अपने सोशल मीडिया से दी। उन्होंने लिखा, 'भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।'
डायरेक्टर कबीर खान ने सलमान की 'पवन पुत्र भाईजान' पर दिया कंफर्मेशन
एक्टर सलमान खान ने पिछले महीने 2015 में रिलीज हुई अपनी हिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सिक्वल की अनाउंसमेंट की थी। अब हाल ही में डायरेक्टर कबीर खान ने भी 'बजरंगी भाईजान' के सिक्वल को बनाने को लेकर कंफर्मेशन दे दिया है। 'बजरंगी भाईजान' के सिक्वल का टाइटल 'पवन पुत्र भाईजान' होगा। कबीर खान ने कहा कि उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है, लेकिन उन्हें लगता है कि केवी विजयेंद्र निश्चित रूप से कुछ रोमांचक लिखेंगे। 'पवन पुत्र भाईजान' के निर्देशन के विचार पर कमेंट करते हुए कबीर खान ने कहा कि वह कभी भी अपनी फिल्म का सीक्वल केवल इसलिए नहीं बनाएंगे, क्योंकि पहली फिल्म सफल रही थी। निर्देशन के लिए उनकी एकमात्र शर्त यह है कि वे सीक्वल तभी बनाते हैं जब उन्हें एक अच्छी कहानी मिलती है। सालमान खान ने बताया था कि 'बजरंगी भाईजान-2' की कहानी डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता के.वी. विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे। विजयेंद्र प्रसाद ने ही 'बजरंगी भाईजान' की स्टोरी लिखी थी, फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि 'बजरंगी भाईजान' में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में नजर आए थे।
'विक्रम वेधा' से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक रिलीज
एक्टर ऋतिक रोशन का आज यानी 10 जनवरी (सोमवार) को 48वां बर्थडे है। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक के मेकर्स ने फिल्म से ऋतिक के किरदार 'वेधा' का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी पोस्ट शेयर कर दी है। पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बन रही इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक 'वेधा' और सैफ 'विक्रम' के किरदार में नजर आएंगे। राधिका आप्टे भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म को 30 सितंबर 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि यह फिल्म साल 2017 में आई आर. माधवन और विजय सेतुपति की तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.