• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Bollywood Breaking News Update | Today Latest Trending Entertainment Celebrity News, Adivi Shesh Starrer Major Will Release On May 27

बॉलीवुड LIVE अपडेट्स:आदिवी शेष स्टारर 'मेजर' 27 मई को होगी रिलीज, आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अदिवी शेष स्टारर 'मेजर' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म अब 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। इसके पहले 'मेजर' की रिलीज डेट 11 फरवरी थी, लेकिन कोविड के चलते लगी पाबंदियों के कारण मेकर्स ने इसे आगे बढ़ा दिया था। यह फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। इसमें अदिवी शेष, साईं मंजरेकर और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
आलिया भट्ट, अजय देवगन स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का धमाकेदार ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में कमाठीपुरा में बड़ी हुई गंगूबाई की एक आम औरत से माफिया क्वीन बनने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट लिखती हैं, गंगूबाई जिंदाबाद। संजयलाली भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर में आलिया का दमदार रोल देखने मिला है। फिल्म को पहले 8 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि कोविड की तीसरी लहर आने के कारण अब इसे 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

रितेश और जेनेलिया 'मिस्टर मम्मी' में आएंगे नजर
एक्टर रितेश देशमुख और पत्नी जेनेलिया डिसूजा एक बार फिर फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'मिस्टर मम्मी' है। इस बात की जानकारी जेनेलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। फिल्म को शाद अली डायरेक्टर कर रहे हैं। मिस्टर मम्मी टी-सीरीज बैनर प्रजेंट कर रहा है और भूषण कुमार, शाद अली और कृष्णा कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।

करीना कपूर फिल्ममेकर सुजॉय घोष की क्राइम मिस्ट्री में आएंगी नजर
करीना कपूर एक बार फिर फिल्म सेट पर लौटने को तैयार हैं। एक्ट्रेस डायरेक्टर सुजॉय घोष की क्राइम मिस्ट्री में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना ऑथर केगो हिगाशिनो की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के ऑफिशियल हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...