पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर दूसरी बार मां बन गई हैं। रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया। करीना के पति सैफ अली खान ने यह खुशखबरी मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा, "'हमारे यहां बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और सेहतमंद हैं। शुभचिंतकों के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।' इससे पहले करीना ने 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया था।
2. शाहरुख खान की वापसी के लिए एक साल और इंतजार
दो साल से शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे उनके फैन्स को एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कमबैक फिल्म 'पठान' अगले साल रिलीज होगी। पहले चर्चा थी कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले और सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आएगी। शाहरुख बतौर एक्टर आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई 'जीरो' में नजर आए थे।
#BreakingNews... #Pathan - which marks #SRK’s return to the big screen after a hiatus - will release in 2022... Not 2021... #SRK collaborates with leading production house #YRF after a long gap. pic.twitter.com/UdqTsdAoBp
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2021
3. कंगना की 'धाकड़' भोपाल शेड्यूल पूरा, अब नए मिशन पर
कंगना रनोट ने फिल्म 'धाकड़' का भोपाल शेड्यूल पूरा कर लिया है। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "शेड्यूल रैप अलर्ट...सबसे अदभुत लोग। चीफ रेजी, मेरे प्रिय दोस्त सोहेल और अदभुत टीम का शुक्रिया। मेरे पास अपनी जिंदगी का समय था। 'धाकड़' शानदार होने वाली है। अब नए मिशन पर चलते हैं...नया वेंचर आ रहा है।" रेजी यानी रजनीश घई के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल 1 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Schedule wrap alert.... most wonderful people, thank you chief Razy and my dear friend Sohail, amazing team I had the time of my life.#Dhaakad is going to be something spectacular ❤️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 21, 2021
Now running to another mission, new venture coming up 👑 pic.twitter.com/HJTVPNqMiZ
4. तब्बू ने नहीं छोड़ी 'भूल भुलैया 2', अनीस बज्मी का दावा
फिल्ममेकर अनीस बज्मी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि तब्बू ने उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' छोड़ दी है। उन्होंने कहा, "तब्बू ने कभी फिल्म की शूटिंग के लिए इनकार नहीं किया। मैं खुद ही कोविड-19 की वजह से मुंबई में नहीं था। मैं परिवार के साथ लोनावला में अपने फॉर्महाउस पर था।" बज्मी के मुताबिक, अगर सबकुछ ठीक रहा तो यह फिल्म अप्रैल-मई तक पूरी हो जाएगी। 2007 में आई 'भूल भुलैया' की इस सीक्वल में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल कर रहे हैं। कोविड-19 के चलते पिछले कई महीनों से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है।
5. जॉन अब्राहम की दो और फिल्मों की रिलीज डेट सामने आई
जॉन अब्राहम स्टारर दो फिल्मों 'मुंबई सागा' और 'अटैक' की रिलीज डेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी 'मुंबई सागा' 19 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी तो वहीं, डेब्यूटेंट डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद की 'अटैक' 13 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी। इससे पहले जॉन की एक अन्य फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी थी। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 मई को सिनेमाघरों में आएगी, जिसका क्लैश सलमान खान स्टारर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' से होगा।
6. विजय सेतुपति ने साझा किया फिल्म 'मडी' का मोशन पोस्टर
साउथ इंडियन स्टार विजय सेतुपति ने भारत की पहली ऑफ रोड मड रेस फिल्म 'मडी' का मोशन पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म से डॉ. प्रगाबल बतौर डायरेक्टर सिनेमा की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म की कहानी मड रेस और ऑफ रोड मोटरस्पोर्ट पर आधारित है। फिल्म में युवान, रिदान कृष्णा, आयशा सुरेश और अमित श्रीनिवास लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म का टीजर 26 फरवरी 2021 को सामने आएगा।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.