कृति सेनन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। 'आदिपुरुष' में कृति के अलावा साउथ के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में कृति जानकी का किरदार निभा रही हैं। कृति ने निर्देशक ओम राउत के साथ की दो फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "यकीन नहीं होता कि यह सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया। मुझे बुरा लग रहा है कि मुझे इतने स्पेशल किरदार जानकी को जाने देना पड़ेगा, जिसे निभाकर मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं। उनका प्यार भरा दिल, उनकी पवित्र आत्मा और उनकी अडिग ताकत कहीं न कहीं मेरे अंदर हमेशा के लिए रहेगी। मुझे जानकी का रोल देने और ये भरोसा करने के लिए ओम राउत को धन्यवाद कि मैं इसका भार उठा सकी और इसे जिम्मेदारी से निभा सकी हूं। इस सफर में मेरा हाथ थामने और उसे मेरे साथ खोजने के लिए धन्यवाद। आपका विजन कमाल का है और मैं इसे दुनिया को दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती। एक ऐसी फिल्म जिस पर मुझे हमेशा बेहद गर्व रहेगा।" पोस्ट में कृति ने अपने को-स्टार्स प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। 'आदिपुरुष' हिंदू महाकाव्य रामायण से प्रेरित है। फिल्म में प्रभास 'आदिपुरुष' के रोल में तो सैफ अली खान मुख्य विलन 'रावण' का किरदार निभाएंगे। वहीं कृति सेनन 'सीता' के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म में देवदत्त नागे और सनी सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म को 11 अगस्त 2022 को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।
'सरदार उधम' के लिए कटरीना कैफ ने विक्की कौशल की जमकर तारीफ की
एक्टर विक्की कौशल की 'सरदार उधम' शनिवार (16 अक्टूबर) को रिलीज हो गई है। विक्की इस फिल्म में सरदार उधम सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। उनकी यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। अब हाल ही में विक्की कौशल की कथित गर्लफ्रैंड कटरीना कैफ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म में एक्टर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। कटरीना ने 'सरदार उधम' का पोस्टर शेयर कर लिखा, "शूजित सरकार क्या कमाल का विजन है, कितनी खूबसूरत और एकदम मजेदार फिल्म है। एकदम प्योर, बिना किसी मिलावट के गजब तरह से स्टोरी बताई है। विक्की कौशल एकदम प्योर टैलेंट हैं। एकदम रॉ और ईमानदार और हार्टब्रेकिंग भी।" फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म भारत की आजादी की लड़ाई में पंजाब के क्रांतिकारी रहे सरदार उधम सिंह की लाइफ पर बेस्ड है। उधम सिंह ने 1919 में हुए जलियांवाला हत्याकांड का बदला लेने के लिए माइकल ओ डायर की हत्या कर दी थी। इसके कारण उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई थी।
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपत' में जैकी श्रॉफ भी आएंगे नजर
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में टाइगर और कृति दोनों मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अब इस फिल्म से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गणपत' में टाइगर के पिता और एक्टर जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। सूत्र ने कहा, "मेकर्स फिल्म में जैकी को लेने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि, फिल्म में उनका एक स्पेशल अपीयरेंस होगा। फिल्म में उनका किरदार स्क्रिप्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। इस संबंध में बातचीत जारी है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 27 अक्टूबर से लंदन में शुरू होने की उम्मीद है।" सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म की टीम के कई सदस्य यूनाइटेड किंगडम पहुंच चुके हैं। उन्होंने सेट पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसी चर्चा है कि वहां उन्होंने एक जापानी रेस्तरां भी बनाया है। इस फिल्म में भविष्य की दुनिया की कहानी को फिल्माया जाएगा। फिल्म का इंटरनेशनल शेड्यूल करीब दो महीने तक चलेगा। इसके बाद फिल्म का मुंबई शेड्यूल शुरू होगा। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इस फिल्म में टाइगर गणपत नाम के शख्स के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म पिता और बेटे की कहानी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।
ऋतिक रोशन ने दशहरे के मौके पर शुरू की फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक की शूटिंग
ऋतिक रोशन पिछले कई दिनों से साउथ की हिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऋतिक ने दशहरे के मौके पर अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद यह जानकारी अपने फैंस को दी है। ऋतिक ने स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में पौधे के पीछे उगता सूरज दिख रहा है। ऋतिक ने अपनी टीम को शभकामनाएं देते हुए लिखा, "आज एक नए दिन की शुरुआत।" दूसरे वीडियो क्लिप में ऋतिक ने दिल वाले इमोजी के साथ 'गुड लक' लिखा है। दूसरी तरफ फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे वाई नॉट स्टूडियोज ने भी एक क्लैपबोर्ड की फोटो शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान, राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। पुष्कर और गायत्री की जोड़ी इस फिल्म का निर्देशन करेगी, जिन्होंने तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का निर्देशन किया था। तमिल 'विक्रम वेधा' 2017 में रिलीज हुई थी। इसमें अभिनेता विजय सेतुपति और आर माधवन लीड रोल में थे। माधवन ने विक्रम नाम के एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जबकि विजय सेतुपति ने वेधा नाम के एक गैंगस्टर का किरदार निभाया, जो ड्रग तस्करी का काम करता है। फिल्म में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी। हिंदी रीमेक में सैफ को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जाएगा, जबकि ऋतिक गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे।
परेश रावल की 'टेबल नंबर 21' का बन सकता है सीक्वल
बॉलीवुड में अक्सर यादगार फिल्मों का सीक्वल बनाया जाता है। ऐसे में कई फिल्मों की बड़ी फ्रेंचाइजी बन चुकी है। इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। जानकारी सामने आ रही है कि परेश रावल की फिल्म 'टेबल नंबर 21' का सीक्वल बन सकता है। यह फिल्म 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक सूत्र ने कहा कि मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दर्शक 'टेबल नंबर 21' को साउथ कोरिया की नेटफ्लिक्स सीरीज 'स्क्विड गेम' से जोड़कर देख रहे हैं। इस सीरीज को दुनियाभर में लोकप्रियता मिली है। कई लोगों का मानना है कि 'स्क्विड गेम' उन्हें परेश की फिल्म 'टेबल नंबर 21' की याद दिलाती है। 'स्क्विड गेम' 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। सीरीज का निर्माण और निर्देशन ह्वांग डोंग-ह्युक ने किया है। यह सीरीज गेमिंग पर आधारित है। सूत्र ने बताया कि निर्माता विकी रजानी 'टेबल नंबर 21' के सीक्वल का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। जल्द इस संबंध में आधिकारिक घोषणा हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म में बड़े कलाकारों को शामिल किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया था। यह फिल्म भी एक गेम शो पर आधारित है। 'टेबल नंबर 21' में परेश के अलावा राजीव खंडेलवाल और टीना देसाई नजर आए थे। इस फिल्म में भी पैसे के लालच के लिए लोग गेम शो में भाग लेते हैं, जिसके बाद उनकी जिंदगी तबह हो जाती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.