• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Bollywood Brief Today; Ranveer Singh Upcoming Advertisement, Akshay Kumar Next Movie Rakshabandhan And Bhool Bhulaiya 2 Film Shooting

बॉलीवुड ब्रीफ:लॉकडाउन के डर से होल्ड पर 'भूल भुलैया 2', रणवीर सिंह ने लिया बंगाली अवतार और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' से जुड़ा जी स्टूडियो

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग लीड एक्टर कार्तिक आर्यन के कोरोना पॉजिटिव होने के पहले तक जोर-शोर से चल रही थी। लेकिन अब यह लगातार रुकी हुई है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन की चर्चा शुरू होने के चलतेबज्मी ने शूटिंग होल्ड पर रखी हुई है। उन्होंने एक बयान में बताया कि कार्तिक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म के लिए पवई में बनाया गया सेट तोड़ दिया गया था, जिसे फिर से बनाना होगा। लेकिन अगर दोबारा सेट बनाने के बाद लॉकडाउन घोषित हो जाता है तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए वे स्थिति साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।

2. विज्ञापन में बंगाली बाबू बने रणवीर, ड्रेस से भाषा तक सबकुछ अपनाया
डायलेक्‍ट को लेकर रणवीर सिंह बड़े पर्टिकुलर रहे हैं। किरदार और स्क्रि‍प्‍ट की मांग के चलते 'बाजीराव मस्‍तानी' में उन्‍होंने मराठी मिली हुई हिंदी बोली थी। अब एक अपकमिंग विज्ञापन के लिए उन्‍होंने बांग्‍ला में बातें की हैं। विज्ञापन की मेकिंग से जुड़े लोगों ने बताया, 'पूरे विज्ञापन में रणवीर ने पैसे के लिए टाका, जल्दी से सारा सामान के लिए ताड़ाताड़ी शॉब, केवल के लिए एकमात्रो, मानक शक्कर ले आओ को मानेक चीनी नीये आशो जैसे बांग्ला शब्दों और वाक्यों का सही उच्चारण किया है। विज्ञापन के लिए रणवीर ने एकदम सटीक बंगाली लुक भी अपनाया है। यह विज्ञापन हाल ही में सामने आया है।

3. अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के प्रोड्यूसर्स में जी स्टूडियो शामिल
अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के लिए जी स्टूडियो ने कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स से हाथ मिलाया है। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का एलान पिछले साल रक्षा बंधन परा किया गया था। फिल्म की कहानी भाई-बहन के प्यार भरे बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है। जी स्टूडियो के साथ आने से इस प्रोजेक्ट को बूस्ट मिला है, जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। अक्षय इससे पहले जी स्टूडियो के साथ 'रुस्तम', 'केसरी' और 'गुड न्यूज' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। हालांकि, आनंद एल राय का जी के साथ यह पहला एसोसिएशन होगा।

4. 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन के बेटे बनेंगे पावेल गुलाटी
बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की बहुचर्चित फिल्म 'गुडबाय' में अब अभिनेता पावेल गुलाटी की एंट्री हो गई है। पिछली बार 'थप्पड़' में तापसी पन्नू के पति के रोल में नजर आए पावेल 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन के बेटे की भूमिका में दिखाई देंगे। वे इससे पहले बच्चन के साथ सीरियल 'युद्ध' में काम कर चुके हैं, जो 2014 में टेलीकास्ट हुआ था। विकास बहल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अमिताभ और पावेल के अलावा रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता की अहम भूमिका है। हाल ही में मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है।

5. 'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल डायरेक्ट करेंगे साजिद खान?
प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला 2002 में आई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर कॉमेडी फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल लाने की तैयारी कर रहे हैं। खास बात यह है कि इसे पहली फिल्म की तरह विक्रम भट्ट नहीं, बल्कि 2018 में मीटू के आरोप झेल चुके साजिद खान डायरेक्ट कर सकते हैं। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में फिरोज ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "साजिद मेरे छोटे भाई जैसे हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। एक डायरेक्टर और इंसान के तौर पर मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। चीजें चल रही हैं। विकास के रास्ते पर हैं। लेकिन हम निश्चित तौर पर 'आवारा पागल दीवाना' के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं।"

6. 'तूफान' में काम कर सच हुआ मृणाल ठाकुर का सपना
मृणाल ठाकुर की मानें तो फरहान अख्तर स्टारर 'तूफान' में काम करके सही मायने में उनका सपना सच हुआ है। उन्होंने 'भाग मिल्खा भाग' देखने के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में एक्टिंग की इच्छा जताई थी। वे कहती हैं, "मुझे याद है कि कॉलेज के दिनों में 'भाग मिल्खा भाग' मैंने अकेले ही एक थिएटर में देखी थी। उस वक्त मैंने एक बहुत बड़ा नोट लिखा था, यह सोच कर कि राकेश सर एक दिन इसे पढ़ेंगे। तब नहीं जानती थी कि एक दिन मैं एक्ट्रेस बनूंगी। फरहान और राकेश सर के साथ काम करना एक सपने जैसा है।" रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का प्रीमियर 21 मई 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

खबरें और भी हैं...