- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Celeb Spotted: Deepika Padukone Wore Milo Maria's Red Leather Dress, Ananya Pandey, Malaika And These Actresses Glamorous Look In The Headlines
सेलेब स्पॉटेड:दीपिका पादुकोण ने पहनी माइलो मारिया की रेड लेदर ड्रेस, अनन्या पांडे, मलाइका समेत इन एक्ट्रेस का भी ग्लैमरस लुक रहा सुर्खियों में
बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा से ही अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइलिश लुक से फैंस को इंस्पायर करते आए हैं। इस हफ्ते भी कई ईवेंट हुए हैं, जिनमें सेलेब्स ने अपने ग्लैमर लुक से चार चांद लगाया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते लुक के लिए तारीफें बटौरने वाले सेलेब्स कौन से हैं-
दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 11 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली फिल्म गहराइयां का प्रमोशन शुरू कर दिया है। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस ने माइलो मारिया का रेड लेदर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। हॉल्टर नेक और की-होल नेक में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड नजर आई हैं। उन्होंने इस खूबसूरत ड्रेस को मैचिंग पंप के साथ पेयर किया था। डार्क लिपस्टिक और मेसी हेयरस्टाइल में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक चर्चा में है।
अनन्या पांडे
अपनी फिल्म गहराइयां के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए अनन्या ने लाइट ग्रीन हॉल्टर नेक वाले टॉप के साथ ब्राउन लेदर पैंट पहना था। इसके साथ एक्ट्रेस ने एनिमल प्रिंट कट बूट और स्टेटमेंट इयररिंग पेयर किया था।
मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में रॉकी स्टार द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था। एक्ट्रेस ने क्रोशेट ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक फॉर्मल ब्लैजर और फर वाला ग्रे स्कर्ट पेयर किया था। इस लुक में चार चांद लगाने के लिए एक्ट्रेस ने नेकपीस और ब्लैक पॉइंटेड हील्स पेयर किया है। एक्ट्रेस के लुक को सेलेब स्टाइलिस्ट मानेका हरि सिंघानिया ने स्टाइल किया है।
परिणीति चोपड़ा
हुनरबाज देश की शान में बतौर जज नजर आ रहीं परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एक एपिसोड के लिए व्हाइड शरारा सेट पहना था। एक्ट्रेस का ये एथनिक आउटफिट रेवेल के विंटर फेस्टिव 2021 कलेक्शन का है। वी-नेक शॉर्ट कुर्ते के साथ परिणीति ने डायमंड का चोकर पहना है।
कटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने ग्रीन सिल्क को-ओर्ड सेट पहना हुआ था। नो मेकअप वाला लुक एक्ट्रेस ने व्हाइड स्नीकर्स और व्हाइट मास्क, फेस शील्ड के साथ पूरा किया था।