सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया फेम चित्राशी रावत 4 फरवरी को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। 11 साल तक डेट करने के बाद कपल ने बिलासपुर में अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए। इस मौके पर सालों बाद एक बार फिर फिल्म चक दे इंडिया के सभी को-स्टार्स इक्ट्ठा हुए। जिसमें विद्या मालवडे, शुभी मेहता, सीमा आजमी और शिल्पा शुक्ला समेत कई एक्ट्रेसेस शामिल हुईं।
शादी में शामिल सभी ने चित्राशी और ध्रुवादित्य की फोटोज शेयर करते हुए कपल को शादी की बधाइंया दी। सालों बाद चक दे इंडिया गर्ल्स तो एक साथ देखकर फैंस भी बेहद एक्सािटेड हो गए, लोग उनकी रीयूनियन फोटोज को भी बेहद पसंद कर रहे हैं।
चित्राशी और ध्रुवादित्य ने शेयर की वेडिंग डे फोटोज
05 फरवरी को चित्राशी और ध्रुवादित्य ने अपने वेडिंग डे की फोटो शेयर की। फोटो में दोनों एक कैंडिड पोज देते नजर आए। इसके अलावा 6 फरवरी को कपल ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की अन्य फोटोज भी शेयर की, इन फोटोज में चित्राशी और धुवादित्य के आलावा चक दे इंडिया की टीम भी नजर आई।
एक साथ ठिरकते दिखीं चक दे गर्ल्स
शादी में आई चक दे एक्ट्रेसेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चित्राशी के साथ कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें सभी शादी की रस्में एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ क्लिप्स ऐसे भी हैं, जिनमें एक्ट्रेसेस साथ में गानों पर जबरदस्त डांस कर रही हैं।
चित्राशी और ध्रुवादित्य की शादी की फोटोज देखें-
2007 में आई सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया'
2007 में आई सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख खान हॉकी के कोच बने थे। उनकी सबसे कम उम्र की नटखट स्टूडेंट थीं कोमल चौटाला। फिल्म में एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने ही कोमल चौटाला का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। चक दे इंडिया के अलावा चित्राशी लक, ये दूरियां, तेरे नाल लव हो गया और ब्लैक होम जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। हालांकि, इन फिल्मों से उनके करियर को खास पहचान नहीं मिल सकी। फिल्मों के अलावा चित्राशी टीवी शो FIR का भी हिस्सा रहीं, जिसमें उनके रोल को काफी पसंद किया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.