फिल्म: चोर निकल के भागा
कास्ट: यामी गौतम, सनी कौशल, शरद केलकर
निदेशक: अजय सिंह
स्टार: 3.5
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म की शुरुआत अंकित (सनी कौशल) से होती है, जिसकी बुरी हालत होने के बावजूद पुलिस उस पर किसी चीज को लेकर शक कर रही है। अब यहां से कहानी फ्लैशबैक में जाती है जहां हम एयर होस्टेस नेहा (यामी गौतम) को देखते हैं। यहां देखने मिलता है कि किस तरह से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं। अच्छी खासी लव स्टोरी चल रही होती है और देखते ही देखते कहानी में ट्विस्ट आ जाता है।
कुछ लोग अंकित से जबरदस्ती चोरी कराना चाहते हैं। नेहा को ये बात पता चलती है और यहां से एक एयर होस्टेस और उसका बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड एक मास्टर प्लान के साथ हीरे चुराने के मिशन पर निकल जाते हैं। हालांकि, जमीन और आसमान के बीच प्लेन में वैसा कुछ नहीं होता जो अंकित चाहता है और इस तरह से कहानी बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ती है।
अजय सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है। इस तरह से फिल्म में नजर आने वाला हर एक चेहरा अपना असली रंग छिपाए हुए है। फिल्म में आगे चोरी न सही लेकिन किसी दूसरे कारण से सभी प्लेन में बैठे पैसेंजर से पूछताछ होती है, जिसे खुद रॉ डेप्युटी शेख ( शरद केलकर) द्वारा किया जाता है।
फिल्म की कहानी बेहद नई होने के साथ हर मोड़ में सरप्राइज से भरी हुई है। फिल्म में पैसा, प्यार और तकरार सबका मेल दर्शकों को देखने मिलने वाला है।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
कास्टिंग की बात करें तो अंकित के किरदार में सनी कौशल ने अपनी छाप छोड़ी है। वहीं, फिल्म में नेहा की भूमिका निभा रहीं यामी गौतम अपने फैन्स को फिर से इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ शरद केलकर की मौजूदगी ने फिल्म में चार चांद लगाने का काम किया है।
फिल्म की कहानी को अमर कौशिक और शीराज अहमद ने अच्छी तरह से लिखा है। बात करें डायरेक्शन की तो अजय सिंह की तारीफ करनी बनती है, क्योंकि अजय ने आखिर तक कहानी को पकड़े रखा है और दूसरे शब्दों में कहा जाए तो दर्शकों को बांधकर रखा है।
फाइनल वर्डिक्टः फिल्म देखें या नहीं?
अगर लंबे समय से आप कोई अच्छी फिल्म देखने का इंतेजार कर रहे थे, तो समझिए इंतजार खत्म हो गया है। इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ घर बैठे नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.