पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में कंगना ने रिहाना को 'मूर्ख' और तापसी पन्नू को 'देश पर बोझ' कहा था। अब उन्होंने अपने एक नए स्टेटमेंट में कहा कि सोशल मीडिया पर इतने सारे मूर्खों को सबक सिखाने के लिए वे सबसे बेस्ट इंसान हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने खुद को महारानी बताया और उनसे नफरत करने वालों को उनके सामने अपना सिर झुकाने को भी कहा। कंगना का यह स्टेटमेंट कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर आया है। जिसमें उन्होंने कंगना की शैक्षणिक और राजनीतिक योग्यता पर सवाल उठाए।
कांग्रेस सांसद को कंगना ने दिया करारा जवाब
कंगना ने पूर्व डीजीपी और एमपी हरीश चंद्र के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, "मेरी योग्यता, हा हा। मैं सच में खुद को एक एवरेज इंसान मानती हूं। लेकिन कई मूर्खों के बीच सोशल मीडिया पर मैं लीड करने के लिए सबसे बेस्ट इंसान हूं। इसलिए अपनी रानी के सामने सिर झुकाओ।"
My credentials .... ha ha I truly believe I am an average human being but among so many fools here on social media I am the best person to lead ... so bow down to your Queen https://t.co/l2Xqf1QBe7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2021
हरीश चंद्र ने कंगना की योग्यता पर उठाए थे सवाल
हरीश चंद्र ने कंगना को टैग कर पोस्ट में उनकी योग्यता पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, "मैं जानना चाहता हूं की कंगना रनोट के पास ऐसी कौन सी योग्यता है कि वे हर मुद्दे पर कमेंट करती हैं। या फिर वे सोशल मीडिया पर सिर्फ एक मोहरे की भूमिका अदा कर रही हैं। मैं कंगना की शैक्षणिक और राजनीतिक योग्यता जरूर जानना चाहूंगा।"
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.