• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • केएल राहुल ने अथिया के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो, Couple Seen Having Fun, Actress Flaunted Diamond Mangalsutra

केएल राहुल ने अथिया के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो:मस्ती करते हुए दिखा कपल, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया डायमंड मंगलसूत्र

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड केएल राहुल शादी की थी, जिसके बाद वह अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक के बाद एक नई फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। अब इसी बीच राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अथिया के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही बेहद मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दिए। इस वीडियो में अथिया मंगलसूत्र और रेड आउटफिट पहने केएल राहुल के साथ सुपर क्यूट और फनी अंदाज में दिखाई दे रही हैं। अथिया ने गले में प्यारा सा चोकर और कानों में डायमंड इयररिंग्स पहनी है। हालांकि, वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान अथिया शेट्टी के डायमंड मंगलसूत्र ने खींचा। दरअसल, वीडियो में अथिया अपना डायमंड का मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं, केएल राहुल भी ब्लैक आउटफिट में कमाल के लग रहे हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कमेंट बॉक्स में कई फैन दोनों को शादी की शुभकामनाएं देते हुए भी नजर आए।

बता दें, 23 जनवरी को अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई थी, जिसकी फोटो सुनील शेट्टी और बेटे एक्टर अहान शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। देखें वीडियो

खबरें और भी हैं...