• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • प्रेग्नेंट गौहर खान ने शादी में किया डांस, Danced To The Song Chokra Jawan Re, Looked Beautiful In A Purple Anarkali Suit

प्रेग्नेंट गौहर खान ने शादी में किया डांस:छोकरा जवां रे गाने पर लगाए ठुमके, पर्पल अनारकली सूट में दिखीं खूबसूरत

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस 39 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं। इसी बीच गौहर ने एक शादी में शिरकत की है, जहां उन्होंने जमकर डांस किया। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गौहर 'छोकरा जवान रे' गाने पर जमकर ठुमके लगाए। वीडियो में उनके साथ उनके पति जैद दरबार भी नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो गौहर पर्पल कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो के सामने आते ही फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

गौहर खान और जैद दरबार की लव स्टोरी

गौहर खान ने ग्लैमर की दुनिया में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' की विजेता के रूप में ट्रॉफी हासिल की। जिसके बाद वह काफी फेमस हो गईं। एक्ट्रेस ने 25 दिसंबर 2020 को जैद दरबार के साथ शादी की थी। बता दे, दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान एक किराने की दुकान पर हुई थी और इस तरह दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई ।

खबरें और भी हैं...