पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कॉकटेल' को रिलीज हुए सोमवार को 8 साल पूरे हो गए। इस मौके पर फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म को याद किया। खासकर दीपिका ने तो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपना नाम फिल्म में निभाए अपने किरदार के नाम पर 'वेरोनिका' कर लिया।
दीपिका ने फिल्म के 'बिहाइंड द सीन' से बना एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'कॉकटेल के 8 साल, अक्सर मुझसे पूछा जाता है क्या कोई ऐसा क्षण है, जिसे मैं फिर से जीना चाहूंगी... तो जवाब हां है। #8YearsOfCocktail' दीपिका ने दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना नाम वेरोनिका करने के साथ ही प्रोफाइल पिक्चर पर फिल्म के अपने फर्स्ट लुक की फोटो लगा ली।
View this post on InstagramOften I’m asked if there is a moment I would like to relive...The answer is YES!🎉 #8YearsOfCocktail
A post shared by Veronica (@deepikapadukone) on Jul 13, 2020 at 3:49am PDT
डायना ने जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक बताया
फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस डायना पेंटी ने फिल्म के कुछ फोटोज और वीडियो की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'ये सब जहां शुरू हुआ था... दिनेश विजान, होमी अदजानिया, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, बोमन ईरानी, डिंपल कपाडिया मुझे अपने जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक देने के लिए आपका शुक्रिया।'
View this post on InstagramA post shared by Diana Penty (@dianapenty) on Jul 13, 2020 at 12:01am PDT
होमी अदजानिया ने किया था निर्देशन
इम्तियाज अली की लिखी और होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 13 जुलाई साल 2012 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए डायना पेंटी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और दीपिका के करियर के लिए ये फिल्म टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। फिल्म में प्रीतम का संगीत था, जो सुपरहिट साबित हुआ था।
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.