बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले, दीपिका ने पहली बार फिल्म के कॉन्ट्रोवर्शियल सॉन्ग बेशरम रंग के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि फिल्म की टीम ने गाने की शूटिंग के समय बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम किया।
बेशरम रंग की शूटिंग लोकेशन बहुत मुश्किल थी
दीपिका ने कहा, 'पठान के दोनों ही सॉन्ग्स मेरे फेवरेट हैं। इनमें से किसी एक को चुनना बहुत ही मुश्किल है। वे दोनों बहुत अलग हैं। बेशरम रंग के लिए, मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। एक तरह से ये मेरा सोलो सॉन्ग है। जिस लोकेशन पर हम बेशरम रंग की शूटिंग कर रहे थे, वो बहुत मुश्किल थी। ये सॉन्ग बेशक समरी, ब्राइट और ब्यूटीफुल दिखता है, लेकिन वहां बहुत ठंड और हवा चल रही थी। इसलिए हम बहुत ही मुश्किल कंडीशन में काम कर रहे थे और इसे खूबसूरत और सनी दिखना भी आसान नहीं था।'
मैंने दोनों सॉन्ग्स को काफी एंजॉय किया है
दीपिका ने आगे कहा, 'मैंने इन दोनों सॉन्ग्स में खूब मस्ती की है। दूसरा सॉन्ग शाहरुख खान के साथ है। हम दोनों जब एक साथ डांस करते हैं तो हम बहुत अच्छा समय बिताते हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों उस तरह के डांसर हैं जो एक स्टेप्स की टेक्निकैलिटी के बारे में बिल्कुल भी कोई चिंता नहीं करते हैं। हम बस स्टेप समझ लेते हैं और फिर मजे करते हैं। तो हां, मुझे लगता है कि मैंने दोनों सॉन्ग्स को काफी एंजॉय किया है। दोनों ही सॉन्ग्स मेरे फेवरेट हैं, लेकिन सबसे अच्छा पार्ट ये है कि दोनों सॉन्ग मैसिव हिट हैं।'
एक्शन करने के लिए दीपिका काफी टफ हैं
शाहरुख खान ने कुछ दिन पहले बेशरम रंग सॉन्ग के बारे में बात करते हुए कहा, 'बेशरम रंग जैसे गाने को करने के लिए आपको दीपिका के जैसा कोई स्टार चाहिए होता है। फिर हम जानते हैं कि वो एक्शन भी बहुत अच्छा करती हैं, जैसे लोगों को अपने ऊपर खींचना और उसे पीटना। वो ऐसे एक्शन करने के लिए काफी टफ हैं। इस तरह का कॉम्बिनेशन दीपिका जैसा ही कोई स्टार कर सकता है।'
स्पेन में हुई है बेशरम रंग की शूटिंग
पठान के दोनों सॉन्ग्स में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं। बेशरम रंग की शूटिंग स्पेन में हुई है। इसे वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म में शाहरुख-दीपिका एक सोल्जर की भूमिका निभा रहे हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे। जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं, जो भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.