IMDb ने जारी की पॉपुलर इंडियन सेलेब्स की लिस्ट:पहले पायदान पर रहे धनुष, सुपरस्टार यश, आलिया और सांमथा भी हैं लिस्ट में शामिल

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बुधवार यानी 7 दिसंबर को IMDb ने इस साल के मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में साउथ एक्टर धनुष पहले नंबर पर काबिज रहे, वहीं दूसरे नंबर पर न्यू मॉम आलिया भट्ट ने सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बटोरी है। इनके अलवा लिस्ट में सामंथा रूथ प्रभु, ऋतिक रोशन, साउथ स्टार यश जैसे कई सेलेब्स शामिल हैं। खास बात यह है कि RRR फिल्म के तीनों ही सेलेब्स इस लिस्ट में शामिल हैं, तीनों को ही टॉप 10 लिस्ट में जगह मिली है।

टॉप पर हैं साउथ सुपरस्टार धनुष
टॉप पर हैं साउथ सुपरस्टार धनुष

IMDb लिस्ट के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स

लिस्ट में धनुष टॉप पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर आलिया, तीसरे पर ऐश्वर्या राय बच्चन, चौथे स्थान पर राम चरण तेजा और पांचवें पर सामंथा रूथ प्रभु हैं। आइए नजर डालते हैं टॉप 10 पॉपुलर सेलेब्स पर-

आलिया ने जाहिर की खुशी
आलिया ने IMDb को शुक्रिया करते हुए कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुझे साल 2022 में इस लिस्ट में आने का हिस्सा मिला। इस साल मैं कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हूं। मैं ऑडियंस का तहे दिल से शुक्रिया करती हूं, जिन्होंने मेरी फिल्मों को इतना प्यार दिया। मैं खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, कि मैंने इस साल बेहतरीन फिल्म मेकर्स और कलाकारों के साथ काम किया है। IMDb एक भरोसेमंद साइट है, जो ऑडियंस का असल ओपिनियन बताती है। मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऑडियंस को अपने काम से एंटरटेन कर सकूंगी। सभी को तहे दिल से शुक्रिया।’

मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऑडियंस को अपने काम से एंटरटेन कर सकूंगी। सभी को तहे दिल से शुक्रिया।’- आलिया
मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऑडियंस को अपने काम से एंटरटेन कर सकूंगी। सभी को तहे दिल से शुक्रिया।’- आलिया

बता दें कि आलिया ने 6 नवंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इन दिनों वो अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, जल्द ही एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी। इसके अलावा जल्द ही आलिया प्रियंका और कटरीना के साथ फिल्म जी ले जरा की शूटिंग भी शुरू करने जा रही हैं।