टीवी सीरियल ‘पिया अलेबला’ के एक्टर रोहन राय सीरियल पर अपनी को-एक्टर शीन दास से शादी करने वाले हैं। रोहन राय लेट एक्टर दिशा सालियन के एक्स-बॉयफ्रेंड हैं। दिशा की मौत के करीब दो साल बाद रोहन ने ये फैसला लिया है। रोहन और शीन कश्मीर में शादी करेंगे।
14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी दिशा की मौत
2020 में 8-9 जून की रात को मुंबई के मलाड में किसी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से गिरने की वजह से दिशा की मौत हुई थी। सीबीआई ने एक्सीडेंट को दिशा की मौत का कारण बताया। दिशा ने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर के तौर पर भी काम किया था।
कश्मीर से जोड़ना चाहते हैं अच्छी यादें- रोहन
रोहन राय ने एक इंटरव्यू में कश्मीर में शादी करने पर कहा- शीन की फैमिली कश्मीर का जिक्र करते ही इमोशनल हो जाती है, इसलिए हम कश्मीर में कुछ अच्छी यादें बनाना चाहते हैं। हम अगले महीने कश्मीर में दो दिन की इंटिमेट सेरेमनी करेंगे। हमारी फैमिली के अलावा हमने इंडस्ट्री से कुछ दोस्तों को भी शादी में बुलाया है।
रोहन बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे थे- शीन
2018 में रोहन और शीन ने एक शो पर साथ काम किया था। 2020 में रोहन की एक्स-गर्लफ्रेंड दिशा की मौत के बाद रोहन और शीन के बीच दोस्ती हुई।
शीन बोलीं- जब हमने बात शुरू की तब उन्हें इस तरह देखकर मेरा दिल टूट जाता था। मुझे एक दोस्त के तौर पर उनकी चिंता होती थी। अब जब हमारी शादी हो रही है, तो मैं सबसे ये कह रही हूं कि मैं अपने दोस्त से शादी कर रही हूं।
हमने कभी एक-दूसरे को नहीं किया प्रपोज- शीन
शीन ने बताया कि एक दिन उन्होंने रोहन को बताया कि मुझे शादी के लिए रिश्ते आ रहे हैं। मुझे लगता है अब तुम्हें भी शादी के बारे में सीरियसली सोचना चाहिए। तब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हम अपनी जिंदगी साथ बिता सकते हैं ? क्या तुम ये समझने के लिए मेरे साथ एक साल बिताना चाहोगी ? और ऐसे हमने डेट करना शुरू किया।
हमारे रिलेशनशिप की सबसे खूबसूरत बात ये है कि हम काफी कम्पेटिबल हैं। रोहन मेरे लिए हमेशा इमोशनली अवेलेबल भी रहते हैं। शीन और रोहन दोनों ने माना की उनमें से किसी ने भी कभी प्रपोज नहीं किया बल्कि उन्होंने नेचुरल तरीके से डेट करना शुरू किया।
सुशांत सिंह के केस के साथ हुई दिशा केस की जांच
दिशा सालियन की मौत की इन्वेस्टीगेशन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कनेक्शन में हुई है।
सीबीआई से लेकर इडी और एनसीबी ने भी दिशा के केस की पड़ताल की। दिशा की मौत के पांच दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी मिलने की वजह से बीजेपी लीडर नितीश राणे ने कहा था कि ये दोनों मौतें जुड़ी हुईं हैं।
हालांकि, सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शराब के नशे में बैलेंस बिगड़ने की वजह से दिशा बालकनी से गिर गईं और उनकी मौत हुई। ये एक एक्सीडेंट था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.