पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अंकिता तिवारी. दिव्या खोसला कुमार अपने नए म्यूजिक वीडियो बेशर्म बेवफा के लिए काफी पॉपुलर हो रही हैं। वे जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आएंगी। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ रोचक किस्से साझा किए। दिव्या का कहना है कि वे फ्यूचर में फिर से फिल्म डायरेक्शन में वापसी करना चाहती हैं।
दिव्या- वैसे तो मैंने कई वीडियो में काम किया है लेकिन अभी तक किसी पंजाबी म्यूजिक वीडियो को करने का मौका नहीं मिला। मैं खुद भी एक पंजाबी हूं और हमेशा से एक पंजाबी गाने में एक्ट करना चाहती थी। हमें लगभग 1 साल लग गया इसे सामने लाने में। इस बात की बेहद खुशी है ये सबको पसंद आ रहा है और मुझे बहुत सारी बधाइयां भी मिल रही है।
दिव्या- मेरे घर में कभी कोई डॉग नहीं था, जब इस म्यूजिक वीडियो में मुझे एक प्यारे से डॉगी के साथ एक्टिंग करनी थी तो उसके साथ बॉन्डिंग करने में थोड़ा समय लगा, क्योंकि जैसे ही मैं उसे अपनी गोद में लेती थी वह मेरी गोद से उछल कर भाग जाता था। साथ ही यह गाना बहुत इमोशनल है। गाने के आखिर में लड़की सुसाइडल हो जाती है तो उस किरदार को समझना और उस तरीके से निभाना मेरे लिए चैलेंजिंग था।
दिव्या- कई बार सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना मुश्किल होता है। हालांकि हमने शूटिंग के दौरान सभी गाइडलाइंस को फॉलो किया। मैं अपने आस-पास सभी को मास्क पहनने की हिदायत देती थी। मेरे ऑफिस में भी 30 लोगों को कोरोना हो गया था लेकिन भगवान की दया से सभी रिकवर कर चुके हैं।
दिव्या- मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि पिछले साल मेरे बर्थडे पर याद पिया की आने लगी.. रिलीज हुआ। इस बार मैंने अपना बर्थडे सत्यमेव जयते 2 के सेट पर मनाया था। मुझे याद है हम सब 16 दिन से नाइट शूट कर रहे थे। मेरे पति भूषण कुमार भी मेरे जन्मदिन के लिए खास पहुंचे थे। दो रात तक हमने केक कटिंग किया। जॉन अब्राहम भी मेरे जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत उत्सुक थे। बस इस बार का जन्मदिन थोड़ा प्रिकॉशन और रिस्ट्रिक्शन के साथ मना है।
दिव्या- इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत स्ट्रॉन्ग है। मैं जॉन अब्राहम के अपोजिट हूं। एक भारतीय नारी को रिप्रजेंट करूंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर मिलाप झवेरी ने मेरे किरदार में डिग्निटी, स्ट्रेंथ और भारतीय नारी की शक्ति इन तीनों को बखूबी पिरोया है। अपने रोल के लिए भी मैंने काफी मेहनत की है।
दिव्या- जॉन अब्राहम एक बहुत ही डेडिकेटेड एक्टर हैं। वे सेट पर हमेशा टाइम से आते हैं।शूटिंग के दौरान हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। वे बहुत ही डाउन टू अर्थ, हंबल व्यक्ति हैं। शूटिंग के दौरान कभी-कभी हम उनकी फुटबॉल टीम के बारे में भी डिस्कशन किया करते थे।
दिव्या- मेरा फिलहाल पूरा ध्यान सिर्फ एक्टिंग पर ही केंद्रित है। मैं अच्छे किरदार निभाना चाहती हूं। हां भविष्य में फिर से किसी फिल्म को जरूर डायरेक्ट करना चाहूंगी। मैं अक्सर अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में रहती हूं और उन्हें अपने पास सहेज के रखती हूं।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.