बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। शो के इस वीकेंड में सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट करती नजर आएंगी, जिसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फराह ने आते ही टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की क्लास लगा दी। पिछले कुछ दिनों से टीना और प्रियंका मिलकर शालीन की खराब हालत का मजाक उड़ा रही थीं। इस बात पर फराह भड़क उठती हैं। लेकिन टीना ने फराह खान को भी एटिट्यूड दिखा दिया। जब बार-बार बोले और टोके जाने के बाद भी टीना, फराह को सुनने को तैयार नहीं हुई तो वह शो बीच में ही छोड़कर चली गईं।
टीना दत्ता पर भड़कीं फराह
प्रोमो में फराह, टीना को ताना मारते हुए कहती हैं, 'हम सबको टीना से सीखना चाहिए। किसी को भी यूज करो और फिर टिशू पेपर बनाकर फेंक दो। इनका दांत टूटना इतना सीरियस कि वो घर से बाहर निकल जाएं। और शालीन जो नाइटमेयर से गुजर रहा था, उसका तुम लोगों ने नॉन स्टॉप मजाक उड़ाया। और शालीन मुझे ने ऐसे अंदर आकर थप्पड़ मारकर जगाना है तुझे। क्या कर रहा है तू? दे वापस।'
शो में पहुंचे कार्तिक आर्यन, अनिल कपूर
टेंशन भरे इस माहौल के बीच 'बिग बॉस 16' में मस्ती भी देखने को मिलेगी। कार्तिक आर्यन और अनिल कपूर, फराह खान के साथ बिग बॉस के घर में आए। जहां कार्तिक अपनी फिल्म शहजादा को प्रमोट करने शो में पहुंचे हैं इस दौरान वह अर्चना गौतम के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दिए। वहीं एमसी स्टैन ने अनिल कपूर को अपनी भाषा सिखाई। कुल मिलाकर यह 'शुक्रवार का वार' काफी धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते बेघर होने के लिए शालीन भनोट, टीना दत्ता, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी नॉमिनेट हैं। अब ये देखना होगा की कौन इस वीक घर से बेघर होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.