बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' इस साल रिलीज होने वाली है। ये 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। अब रिपब्लिक डे के खास मौके पर सनी ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
11 अगस्त को रिलीज होगा गदर का सीक्वल
सनी देओल ने 'गदर 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं। 'गदर 2' इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।' इसके साथ ही सनी ने सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं।
15 जून 2023 को एक बार फिर रिलीज होगी गदर
'गदर' के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर बताया था कि 'गदर 2' से पहले 'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज किया जाएगा। इसे उसी तारीख को रिलीज किया जाएगा, जिसमें इसे 2001 में रिलीज किया गया था। फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि ऑडियंस को फिल्म की पूरी कहानी एक बार फिर से समझ आ जाए। मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून 2023 को रिलीज करने का फैसला किया है।
गदर के पहले पार्ट ने की थी 250 करोड़ की कमाई
फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 22 साल पहले रिलीज हुई थी। ये फिल्म सनी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। फिल्म की रिलीज के बाद आलम ये था कि लोग ट्रकों में भरकर फिल्म देखने आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल भी करते थे। उस वक्त इस फिल्म ने 250 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म के सीक्वल को लेकर 15 साल से काम चल रहा है। इसकी कहानी जहां पर खत्म हुई थी, वहीं से आगे बढ़ेगी। ये सनी देओल (तारा सिंह), अमीषा पटेल (सकीना) और उनके बेटे जीत की कहानी होगी। फिल्म की कहानी को इंडिया पाकिस्तान एंगल से आगे बढ़ाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.