बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस की दीवानगी का एक छोटा सा नमूना 27 नवम्बर को तब देखने मिला, जब अंतिम फिल्म देखने पहुंचे फैंस ने थिएटर के अंदर ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। वीडियो वायरल होने के बाद खुद एक्टर ने अपने फैंस से सावधानी बरतने की अपील की थी। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब सलमान के फैंस ने दीवानगी जाहिर करते हुए सारी हदें पार की हैं-
हिट एंड रन केस में फंसे सलमान के लिए फैन ने खाया जहर
साल 2015 में सलमान के एक फैन ने हाईकोर्ट के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। सलमान यहां 2000 के हिट एंड रन केस की सुनवाई के लिए पहुंचे थे। जब कोर्ट ने सलमान की जमानत याचिका खारिज की तो नाराजगी में गौरंगो कुंदु ने जहर खाकर जान देने का मन बना लिया था।
सलमान के नहीं हुए दीदार तो गुस्से में कर दिया हमला
द कपिल शर्मा शो में पहुंचे सोहेल खान और सलमान खान ने खुलासा करते हुए बताया था कि एक दिन खान ब्रदर्स की कुछ सिरफिरे फैंस से हाथापाई हो गई थी। कुछ लोग सलमान के घर के बाहर उन्हें अपशब्द कह रहे थे। जब सोहेल इससे परेशान होकर नीचे पहुंचे तो उस ग्रुप ने उनसे भी बदतमीजी करनी शुरू कर दी। सलमान जब मामला सुलझाने के लिए उतरे तो कुछ लड़कों ने उनकी पीठ पर डंडे से हमला तक कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि एक्टर को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पुलिस स्टेशन में उन लड़कों ने बताया था कि वो पिछले 6 घंटों से सलमान का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब वो नहीं आए तो गुस्से में उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया।
फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बुक करवाया पूरी थिएटर
साल 2019 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत देखने के लिए उनके एक फैन ने एक-दो सीट नहीं बल्कि पूरी थिएटर बुक करवा लिया था। एक्टर का ये फैन नासिक, महाराष्ट्र का रहने वाला है, जिसका नाम आशीष सिंघल है।
1.42 लाख रुपए में खरीदा सलमान का तौलिया
साल 2021 में सलमान खान द्वारा इस्तेमाल किए गए एक मामूली तौलिए को उनके फैन ने 1.42 लाख रुपए में खरीदा है। ये वही तौलिया है जिसे सलमान ने 'मुझसे शादी करोगी' फिल्म के 'जीने के हैं चार दिन' गाने में इस्तेमाल किया था। चैरिटेबल ऑक्शन में इस तौलिए की कीमत देखकर हर कोई हैरान था।
फैन ने टैटू करवाया सलमान का चेहरा
सलमान खान के कई फैंस ऐसे भी हैं जो अपनी दीवानगी जाहिर करने के लिए उनके चेहरे का टैटू अपने शरीर में बनवा चुके हैं। एक फैन ने तो अपने शरीर में एक दो नहीं बल्कि तीन टैटू बनवाए हैं जिनमें सलमान के अलग-अलग लुक हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.