सेलेब्स की असली पहचान:सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ तक, बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने फेमस होने के लिए बदल दिए अपने नाम
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को उनके फैन्स एक्टिंग के साथ-साथ उनके नाम से भी जानते हैं। फैन्स अपने फेवरेट स्टार्स के नाम सुनते ही उन्हें इमैजिन कर लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन स्टार्स के भी असली नाम कुछ और हैं। बता दें इस इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने नए नाम से ही अपनी असल पहचान बनाई और यही नाम उनके जिंदगी में आगे बढ़ने का जरिया बन गया। सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ तक ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदल डाला। आइए जानते हैं ऐसे ही कई और सेलेब्स के बारे में:-
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। बता दें सलमान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' (1988) से किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अक्सर अपने लव अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कटरीना कैफ का रियल नेम कटरीना टर्कोट है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। अक्षय ने एक बार बताया था कि एक दिन वो बिना किसी कारण के बस कोर्ट गए और अपना नाम बदलवा लिया।
अजय देवगन भी उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपना नाम बदल लिया है। अजय देवगन का जन्म का नाम विशाल वीरू देवगन है। बता दें उन्होंने ज्योतिषी के कहने पर अपना नाम बदल दिया।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का असली नाम अश्विनी शेट्टी था, लेकिन उनकी मां ने एक्ट्रेस का नाम बदलने का फैसला किया था क्योंकि एक ज्योतिषी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था।
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का शुरूआत में नाम अजय सिंह देओल रखा गया था। बता दें सनी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सनी ने 2001 में फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के साथ इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनाया है।
कॉमेडी किंग कहे जाने वाले एक्टर जॉनी लीवर का असली नाम जॉन राव प्रकाश राव जानुमला है। उन्होंने भी इंडस्ट्री में आने के बाद ही अपना नाम बदला।
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने 2003 में फिल्म 'जिस्म' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने फिल्म 'धूम' के साथ बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी। जॉन के जन्म का नाम फरहान अब्राहम है।
कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है। बता दें सलमान खान ने उन्हें अपना नाम बदलने की सलाह दी थी क्योंकि इंडस्ट्री में पहले से ही आलिया भट्ट नाम की एक एक्ट्रेस है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान शाही पटौदी पैलेस के मालिक हैं। सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान है। उनके असली नाम का खुलासा तब हुआ था जब करीना से उनका मैरिज सर्टिफिकेट गलती से इंटरनेट पर वायरल हो गया था।
एक्ट्रेस सनी लियोनी का असली नाम करण करनजीत कौर वोहरा है।
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का एक बहुत ही अनोखा नाम है। हालांकि ये सिर्फ उनका ऑनस्क्रीन नाम है, उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। उनके पिता जैकी श्रॉफ ने खुलासा किया था कि वो अपने बेटे को प्यार से 'टाइगर' कहते हैं क्योंकि जब वो बच्चा था तो वो टाइगर की तरह काटता था।
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीति नहीं बल्कि प्रीतम सिंह जिंटा है। बता दें उन्होंने 'सोल्जर', 'वीर-जारा', 'क्या कहना' और 'कल हो ना हो' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी है। फिल्मों में आने के बाद उन्हें नया नाम मिला। बता दें ये नाम सुभाष घई ने उन्हें दिया है।