• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • यश चोपड़ा पर बेस्ड डॉक्यू सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ, From Shahrukh, Salman To 35 Celebs Will Be Seen In The Romantics, Glimpse Of Rishi Kapoor Also Seen

यश चोपड़ा पर बेस्ड डॉक्यू-सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ:द रोमांटिक्स में शाहरुख, सलमान से लेकर 35 सेलेब्स आएंगे नजर, ऋषि कपूर की भी झलक दिखी

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फेमस फिल्ममेकर यश चोपड़ा को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। यश राज फिल्म्स सिलसिला, लम्हे, कभी कभी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, वीर-जारा , दिल तो पागल है, चांदनी, जब तक है जान, एक था टाइगर, धूम जैसे कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसी बीच यश चोपड़ा पर आधारित डाक्यू-सीरीज द रोमांटिक्स का ट्रेलर जारी हो गया है। इस सीरीज के माध्यम से बॉलीवुड के 'फादर ऑफ रोमांस' कहे जाने वाले यश चोपड़ा को ट्रिब्यूट दी जाएगी। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्मों की झलक दिखाई गई है।

अमिताभ बच्चन के साथ कई सितारे आए नजर
ट्रेलर में बॉलीवुड के उन सभी कलाकारों से बातचीत की झलकियां दिखायी गई हैं, जिन्होंने यश चोपड़ा और यशराज फिल्म्स के साथ काम किया है। उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, भूमि पेडनेकर, अभिषेक बच्चन, आयुष्मान खुराना और दिवंगत ऋषि कपूर जैसे 35 हस्तियां शामिल हैं। और इसी के साथ कैमरे के सामने यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा भी दिखेंगे।

इस दिन रिलीज होगी सीरीज
इस डॉक्यू-सीरीज का निर्देशन स्मृति मुंध्रा ने किया है, जो इससे पहले 'इंडियन मैचमेकिंग', 'नेवर हैव आई एवर फ्रेंचाइचीज' के लिए काम कर चुकी हैं। 'द रोमांटिक्स' 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं...