राज कुंद्रा के जुहू वाले बंगले और कई दफ्तरों में छापेमारी के बाद अब मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्म मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत तीन लोगों को तलब किया है, ये सभी रविवार को ही जांच एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं। हालांकि, गहना मुंबई में नहीं हैं इसलिए वह रविवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हो सकीं।
इस बीच गहना की तरफ से बयान आया है कि वे पुलिस को उन सभी लड़कियों और लोगों के नाम बताने तैयार हैं, जो पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इसके पहले गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने किसी को पोर्न फिल्म शूट करने के लिए मजबूर नहीं किया। पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा झूठ बोल रही हैं।
'बैंक खाते फ्रीज, वापसी के लिए इंतजाम करना होगा'
गहना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे देर रात मैसेज मिला, लेकिन कोई आधिकारिक समन नहीं भेजा गया है। मैं मुंबई से बाहर हूं और तुरंत टिकट बुक करना मुमकिन नहीं है। COVID 19 प्रोटोकॉल के कारण RTPCR टेस्ट भी जरूरी है। मेरे बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं, इसलिए मुझे कुछ दिनों में मुंबई वापस जाने से पहले कुछ इंतजाम करने की जरूरत है। मैं क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से मिलूंगी और उनके सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं।
'गंदी बात' में नजर आई थीं गहना
32 साल की गहना का बचपन का नाम वंदना तिवारी है। उन्होंने भोपाल से रोबोटिक साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। गहना स्टार प्लस के शो 'बहनें' में लीड रोल में नजर आई थीं। 2012 में उन्होंने मिस एशिया बिकिनी कॉन्टेस्ट जीता था। इसके अलावा पिछले 6 साल में वे साउथ की 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गहना को पिछले साल ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'गंदी बात' और उल्लू ऐप के शोज में देखा गया था।
काम का लालच देकर पोर्न वीडियो बनाने के आरोप लगे
6 महीने पहले पोर्न वीडियो बनाने के केस में अरेस्ट हो चुकी गहना पर आरोप थे कि उन्होंने 87 पोर्न वीडियो बनाए हैं और उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। इन्हें देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है, जिसका चार्ज 2000 रुपए रखा गया है। पुलिस ने बताया था कि गहना स्ट्रगल कर रहीं एक्ट्रेसेस को काम का लालच देकर पोर्न वीडियो शूट करवाती थीं। काम के बदले में हर फिल्म के लिए 15 से 20 हजार रुपए देती थीं।
5 महीने तक जेल में रही थीं गहना
लगभग 5 महीने जेल में बिताने के बाद, दिंडोशी सेशन कोर्ट ने आखिरकार उन्हें जमानत दे दी थी। गहना फिलहाल देश के बाहर नहीं जा सकती हैं। वह भायखला जेल में बंद थीं। पिछले महीने कोरोना से उबरने के बाद उन्हें स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें जेजे हॉस्पिटल के कार्डियक स्पेशियलटी सेक्शन में एडमिट करवाया गया था।
ऐसे हुआ था राज के नाम का खुलासा
मुंबई पुलिस ने फरवरी में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दो FIR दर्ज की गईं। कथित तौर पर एक्टर्स को अश्लील फिल्म के लिए न्यूड सीन शूट करने के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने ये कार्रवाई की थी।
तब ये बात भी सामने आई थी कि शूट की गई फिल्मों को पेड मोबाइल ऐप्लिकेशन पर रिलीज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले से जुड़े एक और शख्स उमेश कामत को गिरफ्तार किया था। कामत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी लीड मिली और पोर्न फिल्मों के इस रैकेट में राज कुंद्रा का कनेक्शन सामने आया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.