चोट लगने के बाद पहली बार फैंस से मिले अमिताभ:होममेड स्लिंग पहने हुए जलसा से फैंस को किया ग्रीट, बोले- दोबारा शुरू करूंगा काम

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन ने होममेड स्लिंग बैग पहने हुए फोटो शेयर की है। ‘प्रोजेक्ट के’ के सेट पर घायल होने के करीब तीन हफ्ते बाद रविवार शाम को अमिताभ ने जलसा से अपने फैंस को ग्रीट किया।

सोमवार को उन्होंने अपने ब्लॉग पर स्लिंग बैग पहने फैंस को ग्रीट करते हुए फोटोज शेयर कीं।

अमिताभ ने पहना है होममेड स्लिंग
फैंस से मिलने के लिए अमिताभ ने वाइट कुर्ता-पजामा और जूते पहने। उन्होंने वाइट और ब्लैक कलर का जैकेट भी पहना।

उन्होंने ग्रे शॉल ओढ़ा और अपने हाथ में स्लिंग बैग लटकाए नजर आए। अमिताभ हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए अपने फैंस से मिले।
उन्होंने ग्रे शॉल ओढ़ा और अपने हाथ में स्लिंग बैग लटकाए नजर आए। अमिताभ हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए अपने फैंस से मिले।

काम बुला रहा है, जुट जाऊंगा- अमिताभ
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा- और काम चल रहा है। मेरे वेल विशर्स ने मुझे खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है। मुझे अभी भी प्यार मिल रहा है। इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं आज होममेड स्लिंग और ग्रे कलर में हूं।

वेल विशर्स का शुक्रगुजार हूं : अमिताभ
वेल विशर्स का शुक्रगुजार हूं : अमिताभ

हां, कान के पीछे कुछ बाल भी अब ग्रे हो गए हैं। अभी उनका ख्याल करने का समय नहीं है। लेकिन, अब जब काम वापस बुला रहा है तो दोबारा जुट जाऊंगा।

मंजूरी तो नहीं मिली पर काम करना होगा- अमिताभ
अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- अभी के लिए ‘याम’ में सांस ले चुका हूं।

अब काम पर जा रहा हूं। इसे लेकर नाराजगी है, मनाही है, मंजूरी तो बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन, काम तो करना ही होगा : अमिताभ
अब काम पर जा रहा हूं। इसे लेकर नाराजगी है, मनाही है, मंजूरी तो बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन, काम तो करना ही होगा : अमिताभ

शुभचिंतकों की दुआएं हैं लेकिन कुछ लिमिट्स पार करना मुश्किल है इसलिए दूसरा ब्लॉग पोस्ट करूंगा। धीरज रखें!

शुभचिंतकों से मिलकर खुश हूं- अमिताभ
अमिताभ ने आगे लिखा- वो लोग, बच्चे, बूढ़े सब भीड़ में आते हैं। उनकी आंखों में अपने लिए इतना प्यार देखकर अच्छा लगता है।

चोट गहरी है, लेकिन जल्द लौटूंगा- अमिताभ
जख्म धीरे-धीरे भर रहा है, चोट गहरी है, उम्मीद है कि आज बोर्ड चढ़कर गेट तक जाऊंगा, उनसे मिलूंगा, उन्हें देखूंगा जो मुझसे इतना प्यार करते हैं। मेरे शुभचिंतकों की जिंदगी ही मेरी जिंदगी हैं, वो हैं इसलिए मैं हूं।

बीते दिन अमिताभ बच्चन को हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के सेट पर शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। उनकी पसली टूट गई थी और मसल में भी टियर आया था।

खबरें और भी हैं...