सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में प्रमोशन के दौरान सारा ने ऑटो की सवारी की। दरअसल, सारा अपनी कार का इंतजार कर रही थीं लेकिन देरी होने की वजह से सारा ऑटो से ही घर आ गईं। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।
गाड़ी लेने नहीं आईं, तो ऑटो से आ गई: सारा
इस दौरान सारा पिंक सूट में नजर आईं। वीडियो में सारा कह रही हैं- अरे! गाड़ी नहीं आई। जब उनसे ये पूछा गया कि ऑटो में सफर करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा तब उन्होंने कहा- मैं पहले भी कई बार ऑटो से ट्रेवल कर चुकी हूं। आज मेरी कार मुझे लेने नहीं पहुंची, इसलिए मैं ऑटो से घर आ गई।
फैंस ने की सारा की सादगी की तारीफ
सारा को ऑटो में ट्रेवल करते देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग सारा की सिंपलीसिटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- मुझे इनकी सादगी देखकर अच्छा लगा। वहीं, एक यूजर ने लिखा- सारा काफी डाउन टू अर्थ रहने वाली इंसान लगती हैं।
वहीं, कुछ लोगों ने इसे ओवरएक्टिंग का नाम दे दिया। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- अनलिमिटेड ओवरएक्टिंग।
2 जून को रिलीज होगी जरा हटके जरा बचके
विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं। फिल्म में राकेश बेदी, शरीब हाश्मी और नीरज सूद भी दिखेंगे। फिल्म 2 जून को बिग स्क्रीन पर रिलीज होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.