राहुल कनाल के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान:ऑल ब्लैक लुक में दिखे हैंडसम, फैंस बोले- भाईजान आप भी शादी कर लो अब

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अक्सर जहां भी जाते हैं, वहां सभी का ध्यान अपनी तरह खींच ही लेते हैं। हाल ही में भाईजान को शिवसेना के युवा सेना सदस्य राहुल कनाल की शादी में स्पॉट किया था, जहां उन्होंने कड़ी सिक्योरिटी के बीच धमाकेदार एंट्री ली थी। अब शादी के बाद भाईजान राहुल के वेडिंग रिसेप्शन में स्पॉट हुए, इस दौरान वह ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो में सलमान स्टेज पर ब्लैक शर्ट और मैचिंग ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स भाई की शादी को लेकर तरह तरफ के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सलमान भाई अब शादी कर लो'। वहीं दूसरे ने लिखा, भाई सबकी शादी में जा रहे हो आप, अब आप भी कर लो'।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो किया है। इसके अलावा वह 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' में नजर आएंगे, जो कि इस साल दिवाली और क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिलहाल वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' को होस्ट कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...