सतराम रमानी के निर्देशन में बनी फिल्म डबल XL रिलीज हो चुकी है। ये कहानी राची त्रिवेदी बनी हुमा कुरैशी की और सायरा खन्ना बनी सोनाक्षी सिन्हा की है। दोनों करियर में ऊंचे-ऊंचे ख्वाब देखती हैं। एक को स्पोर्ट्स प्रेजेंटर बनना है तो दूसरी को फैशन डिजाइनर लेकिन लोग इन्हें इनके वजन के कारण सीरियसली नहीं लेते और इनका मजाक उड़ाते हैं। सायरा के प्लस साइज के चलते उसका बायफ्रेंड भी उसे धोखा देता है। दोनों इस बात से निराश हो जाती हैं और लाइफ के ऐसे ही मोड़ पर दोनों की मुलाकात होती है। दोनों लंदन जाती हैं, जहां दोनों के सपनों को पूरा करने के इस सफर में महत राघवेंद्र और जहीर इकबाल का कैरेक्टर उनका साथ देता है। दोनों अपने सपने को पूरा कर पाती हैं या नहीं, करती भी हैं, तब कैसे करती हैं, ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
एक्टिंग की बात की जाए तो सबने दिल से एक्टिंग की है। हुमा और सोनाक्षी इस फिल्म की जान हैं दोनों ने शानदार काम किया है। वहीं महंत और जहीर का किरदार सबसे ज्यादा दमदार लगता है। दोनों को जितना स्पेस मिला है, उतने में दर्शकों को बांधकर रखा है। लेकिन कहानी की गहराई गायब-सी लगती है। आज ओवर वेट को लेकर जितनी बड़ी समस्या है, उतनी गहराई में जाकर फिल्म नहीं बनाई गई है। कुल मिलाकर इस फिल्म के जरिए एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की गई है, इसलिए हम इस भास्कर की तरफ से देते हैं पांच में दो स्टार।
इस फिल्म का पूरा रिव्यू जानने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर में क्लिक कर वीडियो देखें-
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.