बुरी तरह घायल हुईं दिव्या खोसला कुमार:लंदन में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान लगी चोट, रोती हुईं फोटो शेयर की

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गईं। दिव्या लन्दन में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहीं हैं। दिव्या खोसला ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘सनम रे’, ‘रॉय’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्में कर चुकीं हैं।

एक्शन सीन के दौरान हुईं घायल
दिव्या ने अपनी चोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया की उन्हें सेट पर शूटिंग के दौरान आयरन गिल से टकराने की वजह से चोट लगी।

तस्वीर में दिव्या के बाएं गाल पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं।
तस्वीर में दिव्या के बाएं गाल पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं।

चोट लगी पर काम नहीं रुकना चाहिए : दिव्या
दिव्या ने सोशल मीडिया पर लिखा - अपकमिंग प्रोजेक्ट में एक्शन स्कीन के दौरान चोट लग गई। लेकिन, काम नहीं रुकना चाहिए। आप सबकी दुआएं और पॉजिटिव हीलिंग एनर्जी की जरुरत है। दिव्या ने ये नहीं बताया कि वो किस प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर पुलकित सम्राट ने दिव्या के पोस्ट पर गेट वेल सून लिखा।

एक पिक्चर में दिव्या रोती हुई नजर आ रही हैं।
एक पिक्चर में दिव्या रोती हुई नजर आ रही हैं।

दिव्या खोसला कुमार की अपकमिंग फिल्में
दिव्या जल्द ही यारियां के सीक्वल ‘यारियां 2’ में दिखेंगी। इस फिल्म में दिव्या के साथ मीजान जाफरी, पर्ल वी पूरी, यश दास गुप्ता, अनस्वारा रंजन, वरीना हुसैन और प्रिया वार्रिएर भी नजर आएंगे। ‘यारियां 2’ पर्ल के साथ दिव्या का दूसरा प्रोजेक्ट होगा। इससे पहले पर्ल और दिव्या ने 2020 में रिलीज हुए गाने ‘तेरी आंखों में’ में साथ काम किया था।

खबरें और भी हैं...