मां बनने वाली हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता:शादी के 6 साल बाद सुनाई गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम' में नजर आ चुकीं 32 साल की एक्ट्रेस इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इशिता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं।

बता दें कि इशिता की लाइफ में ये पल शादी के 6 साल बाद आया है। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ब्राउन कलरकी ड्रेस में दिखाई दीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान इशिता पैपराजी को जमकर पोज देती नजर आ रही हैं, जहां उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखाई दे रहा है।

वीडियो देख फैंस ने दी बधाई
एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर बधाई देने लग गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह कितनी प्यारी लग रही है।' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपको बहुत-बहुत बधाई।'

2017 में वत्सल सेठ से की थी शादी

इशिता दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से साल 2017 में बहुत ही धूमधाम से शादी की थी। अब शादी को 6 साल पूरे हो चुके हैं और ये कपल पेरेंट्स बनने वाला है। बता दें, इशिता बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं। जो 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' में अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आई थीं। फिल्म में इशिता की एक्टिंग का काफी ज्याद पसंद किया गया था।