जान्हवी कपूर अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसी बीच आज मुंबई एयरपोर्ट पर जान्हवी को स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जान्हवी ब्लैक कलर के लैदर गाउन में कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर एंट्री लेती नजर आ रही हैं। लेकिन एयरपोर्ट के लिए उनका ये आउटफिट फैंस को कुछ खास रास नहीं आया है। जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'एयरपोर्ट पर कौन ऐसे कपड़े पहनता है ये रेड कार्पेट नहीं है।' वहीं एक अन्य लिखते हैं, 'ये हमेशा अपने कपड़ों को एडजस्ट ही करती रहती हैं, जब नहीं कम्फर्टेबल है तो जरूरत क्या है ऐसी वाहियात ड्रेस पहनने की'। ऐसे ही तमाम यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन दिया है।
ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
बॉलीवुड के पावर कपल यानी कटरीना कैफ और विक्की कौशल को भी कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया। इस दौरान कपल की बॉन्डिंग साफ नजर आईं। दोनों कैजुअल लुक में कमाल के लग रहे हैं। वहीं, काजोल को भी उनके बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान काजोल कूल लुक में दिखाई दीं। एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी सिंपल सलवार कुर्ता में नजर आईं। उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आया। इनके अलावा एक्टर वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। देखें वीडियो...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.