न एनटीआर न राम चरण:ऑस्कर्स 2023 में नाटू-नाटू पर डांस करेंगी झलक दिखला जा फेम लॉरेन गोटलिब

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

13 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 95 वें एकेडमी अवॉर्ड 2023 प्रेजेंट किए जाएंगे। इस साल फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है।

नाटू-नाटू पर जूनियर एनटीआर और राम चरण नहीं करेंगे डांस
खास बात ये है कि अवॉर्ड सेरेमनी में इस गाने पर न तो जूनियर एनटीआर परफॉर्म करेंगे और न ही राम चरण परफॉर्म करेंगे। इस गाने पर अमेरिकी एक्टर और डांसर लॉरेन गोटलिब परफॉर्म करेंगी।

लॉरेन गोटलिब ने सोशल मीडिया पोस्ट पर ये जानकारी दी।
लॉरेन गोटलिब ने सोशल मीडिया पोस्ट पर ये जानकारी दी।

लॉरेन ने लिखा- स्पेशल न्यूज!! ऑस्कर 2023 इवेंट में दुनिया के सबसे बड़े स्टेज पर मैं इंडिया को रिप्रेजेंट करने जा रही हूं। मैं नाटू-नाटू गाने पर परफॉर्म करने वाली हूं। इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में परफॉर्म करने के बाद लॉरेन गोटलिब को इंडियन टीवी से पॉपुलैरिटी मिली थी।

अब तक 15 इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है ‘आरआरआर’
जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा है। इसमें ट्राइबल लीडर्स को ब्रिटिश राज के विरोध में खड़े फिल्माया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1200 करोड़ का कलेक्शन किया।

इस फिल्म को अब तक 15 सबसे बड़े अवार्ड्स मिल चुके हैं।
इस फिल्म को अब तक 15 सबसे बड़े अवार्ड्स मिल चुके हैं।

‘आरआरआर’ के जीते अवॉर्ड:

  • ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड 2023 में ‘नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज’ केटेगरी में लॉन्गलिस्ट हुई।
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर केटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता। किसी इंडियन प्रोडक्शन ने पहली बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है।
  • 28 वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग का खिताब भी जीता।
  • क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड भी जीता।
  • लॉस एंजेलिस फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन का बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड जीता।
  • साउथ ईस्टर्न फिल्म क्रिटिक एसोसिएशन का बेस्ट फॉरेन फिल्म अवॉर्ड और टॉप टेन फिल्म्स ऑफ द इयर अवॉर्ड जीता।
  • 50 वें सैटर्न अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड जीता।
  • न्यू यॉर्क फिल्म क्रिटिक्स ऑनलाइन का टॉप टेन फिल्म्स में चुना गया।