पशु प्रेमी और किसी भी तरह के एनीमल अब्यूज की खिलाफत करने वाले जॉन अब्राहम को पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल (PETA) ने पर्सन ऑफ द ईयर चुना है। PETA ने इस ऐलान के बाद बयान दिया। इसमें कहा- अगर दुनिया में कोई चिड़िया दर्द में है, कहीं क्रूरता के साथ पिल्लों को बेचा जा रहा है, या कोई पशु खतरे में है तो हम जॉन पर भरोसा कर सकते हैं कि वो उन्हें बचाने जाएंगे।
लगातार करते रहे हैं अपील
जॉन अब्राहम बाइक प्रेमी माने जाते हैं, लेकिन पशुओं का ध्यान उन्हें इससे ज्यादा रहता है। हाल ही में उन्होंने ई-रिटेलर्स को एक खत लिखा था। इसमें जिंदा पशुओं के व्यापार को रोकने की अपील की थी। उन्होंने सर्कस में पशुओं के इस्तेमाल और चिड़ियों को पिंजरे में रखे जाने के खिलाफ भी अभियान चलाया है।
पशुओं के प्रति ऐसी है जॉन की मानसिकता
दीपावली के मौके पर जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी। इसमें वो 2 पपीज के साथ नजर आ रहे थे। उन्होंने फैंस को दिवाली की बधाइयां दी थीं। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में जॉन ने कहा था कि मैं लोगों को अपने ढंग से सही करने की कोशिश करता हूं। जब भी कोई बच्चा किसी डॉग को देखता है तो वो सोचता है कि ये काट लेगा, इस मानसिकता को बदलना होगा, क्योंकि डॉग से ज्यादा वफादार कोई नहीं। मैं शिकार के खिलाफ हूं और ये समझ नहीं पाता कि लोग पशुओं को क्यों पीटते हैं और पत्थर मारते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.