2024 में शादी करेंगी कल हो न हो फेम झनक:एक्टिंग छोड़ने पर बोलीं- बड़ी हुई तो एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं रही

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान स्टारर कल हो ना हो और करिश्मा का करिश्मा जैसे टीवी शोज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकी झनक शुक्ला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रहे स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई कर ली है। सगाई की फोटोज सामने आने के बाद से लोगों के मन में सवाल है कि आखिर झनक ने अचानक एक्टिंग क्यों छोड़ दी थी? इस बीच अब झनक ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़ने की वजह का खुलासा किया है। झनक ने बताया कि समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं है।

मैंने कभी भी जानबूझकर एक्टिंग नहीं छोड़ी-झनक
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान झनक ने कहा- मैंने कभी भी जानबूझकर एक्टिंग नहीं छोड़ी, सब कुछ अपने आप होता चला गया। मैं एक चाइल्ड आर्टिस्ट थी, लेकिन कुछ समय बता मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि अभी मुझे पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए और मैं चाहूं तो पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद एक्टिंग शुरू कर सकती हूं। इसलिए मैंने उस वक्त पढ़ाई के बारे सोचा। जब तक मैंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया, मैंने महसूस किया मुझे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी।’

मैं फुल टाइम एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हूं- झनक
झनक ने आगे कहा- मैं पढ़ाई के लिए बेहद एक्साइटेड थी, इसलिए मैंने आर्कियोलॉजी की पढ़ाई की । लॉकडाउन के समय में मैंने अपना MBA पूरा किया और अब मार्केटिंग में मास्टर्स करने के लिए आयरलैंड जाने का फैसला किया है। हालांकि, अगर मुझे भविष्य में कोई अच्छा रोल मिलता है, तो मैं जरूर काम करना चाहूंगी। लेकिन मैं फुल टाइम एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हूं।’

झनक 2024 में करेंगी शादी
रोका सेरेमनी की फोटोज सामने आने के बाद से ही लोग कयास लगा रहे थे कि झनक जल्द ही शादी कर लेंगी। हालांकि, अब उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा है किया वो आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं, उनकी शादी 2024 में होगी। इसलिए फिलहाल उन्होंने अभी रोका सेरेमनी कर ली है। झनक ने कहा- ‘मैं और स्वप्निल एक-दूसरे को चार साल से जानते हैं। तब मैं मास्टर्स की पढ़ाई कर रही थी और वो इंजीनियरिंग कर रहा था। हम दोनों ने अपने पेरेंट्स को बताया और रोका सेरेमनी कर ली। हालांकि, हम इस साल शादी नहीं करेंगे, मैं अपनी आगे की पढ़ाई के लिए आयरलैंड जा रही हूं।

झनक का करियर
26 साल की झनक शुक्ला फेमस डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर हरिल शुक्ला और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। झनक के अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें टीवी शो करिश्मा का करिश्मा में रोबोट का रोल निभाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा झनक ने कल हो न हो फिल्म में जया बच्चन की अडॉप्टेड बेटी जिया कपूर का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने सोनपरी, हातिम और गुमराह के कई एपिसोड्स में काम किया है। साल 2006 में झनक ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। बता दें कि अब झनक एक आर्कियोलॉजिस्ट और लाइफ स्टाइल ब्लॉगर हैं।

खबरें और भी हैं...