कमाल खान-वासु भगनानी ट्वीट वॉर:कमाल बोले - उन्हें डर है कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की असलियत बाहर ना आ जाए

2 वर्ष पहलेलेखक: किरण जैन
  • कॉपी लिंक

हाल ही में एक्टर-क्रिटिक कमाल आर खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने निर्माता वासु भगनानी या उनके परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ कोई भी अपमानजनक कंटेंट डालने से रोक दिया है। फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज के बाद कमाल ने कई ट्वीट फिल्म और भगनानी परिवार के खिलाफ किए थे। हालांकि कमाल की मानें तो इस फिल्म को इंडस्ट्री के कई जाने-माने क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए थे तो उनके रिव्यू से भगनानी को फर्क नहीं पड़ना चाहिए था।

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, कमाल ने कहा की वासु भगनानी का कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की वजह 'कुली नंबर 1' नहीं बल्कि अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' है।

उन्हें डर है उनकी असलियत बाहर ना आ जाए
कमाल खान कहते है, "फ्रीडम ऑफ स्पीच के तहत मुझे हक है किसी भी फिल्म पर अपनी राय व्यक्त करूं, मुझे कोई रोक नहीं सकता। वासु भगनानी को शायद डर है कि मैं कहीं उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' की पोल ना खोल दूं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार को 135 करोड़ रुपए दिए गए जबकि अक्षय की पूरी फिल्म ही इतने पैसे में बिकती है। तो फिर, अक्षय को इतनी भारी रकम कैसे मिली, ये फिल्म कैसे बनी और इसका प्रॉफिट कैसे होगा? मैं इसी बात का रिव्यू करने वाला था जिसकी जानकारी वासु भगनानी को थी।

उन्हें डर है कि कहीं इसकी असलियत बाहर ना आ जाए और इसी को रोकने के लिए वे कोर्ट गए। अगली सुनवाई के बाद, मेरे ऊपर लगा ये बैन हट जाएगा और मैं इस बारे में जरूर बात करूंगा। भगनानी को इसका सामना जरूर करना पड़ेगा। वो भाग नहीं सकते।"

वे सहानुभूति के लिए जानबूझकर फैमिली बीच में ला रहे
कमाल आगे बताते है, "वासु भगनानी लोगों से सहानुभूति ले रहे हैं। कोर्ट ऑर्डर में ये कहीं नहीं लिखा गया है कि मुझे जिंदगी भर के लिए भगनानी की फिल्मों का रिव्यू करने के लिए बैन कर दिया गया है। ऑर्डर के मुताबिक सिर्फ अगली सुनवाई तक मैं उनकी किसी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। वासु मीडिया में झूठी खबरें दे रहे हैं। उनके मुताबिक मैं उनके परिवार वालों के बारे में नहीं लिख सकता जोकि मैंने कभी किया ही नहीं। कोई मुझे एक ट्वीट या वीडियो दिखा दे जहां मैंने उनकी फैमिली के बारे में कुछ कहा हो। उनका बेटा एक्टर और निर्देशक है, मैंने सिर्फ उन्हें फ्लॉप कहा, जोकि कोई भी कह सकता है। वे सहानुभूति के लिए जानबूझकर फैमिली को बीच में ला रहे हैं।

मेरा सिर्फ एक रिव्यू उनपर इतना भारी क्यों पड़ा?
सोशल मीडिया पर वासु भगनानी की फिल्मों के रिव्यू के बारे में कमाल कहते हैं, "देखिए इंडस्ट्री के कई क्रिटिक ने इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिया, किसी ने 4 स्टार दिए तो किसी ने उसे उस साल की सबसे ज्यादा देखे जानी वाली फिल्म बताया। तो मेरा सिर्फ एक रिव्यू उन पर इतना भारी क्यों पड़ा? ये इसलिए क्योंकि उन्हें मेरे रिव्यू का पावर पता है। कई बार उन्होंने मुझे फोन करके अपनी फिल्म का रिव्यू देने से रोका और मैंने वो किया भी, 'कुली नंबर 1' के दौरान भी ऐसा ही कर देते, मैं नहीं लिखता उनकी फिल्म के बारे में। सच कहा तो उन्हें बुरा लगा और केस कर दिया। कमाल 'देशद्रोही' और 'एक विलन' जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता भी नज़र आ चुके है।

खबरें और भी हैं...