सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, पक्षपात, इनसाइडर और आउटसाइडर का मुद्दा बढ़ते ही चला जा रहा है। कंगना रनोट बेबाकी से कई बड़े सेलेब्स से जुड़े खुलासे कर उनपर आरोप लगा रही हैं। इसी बीच रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा और तापसी पन्नू को बी ग्रेड एक्ट्रेस तक कह दिया है जिसके बाद से ही ट्वीटर पर बहस जारी है। कंगना का जवाब देते हुए अब स्वरा ने अब एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा गया है कि कंगना ने 2014 में तनु वेड्स मनू के सेट पर स्वरा से अपशब्द कहे थे।
कंगना से सवाल करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'कंगना रनोट मैम, आप इतने नखरे क्यों दिखाती हैं और आपने 200 लोगों के सामने तनू वेड्स मनू रिटर्न के सेट पर आउटसाइडर स्वरा भास्कर को गाली क्यों दी थी क्योंकि डायरेक्टर ने कहा था गुड शॉट जब उन्होंने एक बार में शॉट दिया। क्या ये आउटसाइडर्स के साथ गलत व्यवहार करना नहीं है'। इसे रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा, 'नेशनल अवॉर्ड विनर आउटसाइडर स्टार से एक जरुरतमंद आउससाइडर को..लगभग 2014। हैप्पी मैमोरी'।
स्वरा ने मांगी सुशांत के परिवार से माफी
मंगलवार को स्वरा भास्कर ने सुशांत का नाम बार-बार बहस में इस्तेमाल किए जाने पर उनके परिवार से माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि हमें सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगना चाहिए क्योंकि उन्होंने कई बार हमारी बहस में सुशांत का नाम सुना है। ये हमारे बारे में नहीं है। सुशांत की फिल्म जल्द आने वाली है। चलो थोड़े दयालु बनें।
कंगना के बयान से बढ़ा विवाद
कंगना रनोट ने रिपब्लिक टीवी को इंटरव्यू में कहा था स्वरा और तापसी जैसी एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें इंडस्ट्री और करन जौहर से प्यार है। अगर ऐसा है तो उन्हें आलिया भट्ट और अनन्या पांडे जितनी फिल्में क्यों नहीं दी जाती हैं। ये कहते हुए कंगना ने इन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस तक कह दिया। आगे बहस में कंगना इन्हें चापलूस भी कहा गया है। कंगना के बेबाक इंटरव्यू और वीडियो के बाद उन्हें ट्वीटर पर फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है जिसके चलते एक्ट्रेस इन दिनों ट्रेंड कर रही हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.